संजौली में मस्जिद की तीन अवैध मंजिलें गिराने के नगर निगम आयुक्त कोर्ट के आदेश को ऊपरी कोर्ट में चुनौती देंगे: नजाकत अली हाशमी

रविवार दिल्ली नेटवर्क

शिमला: राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में मस्जिद की तीन अवैध मंजिलें गिराने के नगर निगम आयुक्त कोर्ट के आदेश को ऑल हिमाचल मुस्लिम आर्गेनाइजेशन ऊपरी अदालत में चुनौती देगा। ऑल हिमाचल मुस्लिम आर्गेनाइजेशन की बुधवार को शिमला में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।

आर्गेनाइजेशन के प्रदेश प्रवक्ता नजाकत अली हाशमी ने कहा है कि संजौली में मस्जिद वक्फ बोर्ड की जमीन पर बनी है और 125 साल के राजस्व रिकार्ड में भी यह मौजूद है। उन्होंने दावा किया कि यह मस्जिद अवैध नहीं है और नगर निगम कोर्ट के फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती दी जाएगी।

गौरतलब है कि शिमला नगर निगम आयुक्त कोर्ट ने बीते पांच अक्तूबर को मस्जिद मामले की सुनवाई करते हुए ऊपर की तीन मंजिलों को अवैध बताते हुए इसके गिराने के आदेश पारित किए थे। मस्जिद कमेटी को दो माह में इन आदेशों की अनुपालना करने के निर्देश दिए गए हैं।