मुरादनगर – इलेक्ट्रोनिक शोरूम में लगी आग, फायर विभाग के जांबाजों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग

Muradnagar - Fire broke out in an electronic showroom, fire department personnel extinguished the fire after a lot of hard work

दीपक कुमार त्यागी

गनीमत यह रही कि अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई, आग से शोरूम में हुआ भारी नुक़सान।

मुरादनगर : कस्बा रोड़, विजय मंडी, मुरादनगर क्षेत्र में स्थित गणपति हाईटेक डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड की बिल्डिंग के भूतल में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही मौके पर भारी अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। लेकिन थोड़ी ही देर में आग ने पूरी 3 मंजिला बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी गाजियाबाद राहुल पाल ने बताया कि 01 नवंबर 2025 समय 17.13 बजे फायर स्टेशन मोदीनगर गाजियाबाद पर मनोज कुमार द्वारा सूचना दी गयी की गणपति हाईटेक डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड विजय मंडी क़स्बा रोड मुरादनगर मे आग लगी हैं, सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी फायर स्टेशन मोदीनगर सहित 2 फायर टैंकर मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए घटनास्थल पर जाकर देखा तो आग गणपति हाईटेक डिस्ट्रीब्यूटर प्राइवेट लिमिटेड में बने शोरूम के भूतल में आग लगी है। तत्काल फायर सर्विस यूनिट ने प्रभारी मोदीनगर के नेतृत्व में आग को बुझाना शुरु किया गया, लेकिन आग इतनी तेज थी की वह फर्स्ट फ्लोर के साथ-साथ ऊपरी तलों तक फैल गई। आग की विकरालता को देखकर 1 फायर टैंकर फायर स्टेशन वैशाली 1 फायर टैंकर फायर स्टेशन कोतवाली से बुलाया गया। फायर सर्विस मोदीनगर यूनिट ने कड़ी मशक्कत सूझबूझ से प्रभारी मोदीनगर के नेतृत्व मे आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया, इस अग्निकांड मे 3 स्कूटी व 1 बाइक भी पूर्ण रूप से जल गयी व शोरूम में भी भारी नुक़सान हुआ है। लेकिन गनीमत यह रही कि इस अग्निकांड मे कोई जनहानि नही हुयी।