सेंट स्टीफंस कैम्ब्रिज स्कूल में मिलती म्यूजिक, एथलेटिक्स की ट्रेनिंग

Music and athletics training available at St. Stephen's Cambridge School

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली- जब दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर स्कूल गर्मियों की छुट्टियों के कारण बंद हैं,तब सेंट स्टीफंस कैम्ब्रिज स्कूल कैंपस में स्टुडेंट्स एथलेटिक्स, म्यूजिक और सेल्फ डिफेंस (आत्म रक्षा) की ट्रेनिंग ले रहे हैं। इन बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे हैं मैडम एस्टीना, मैडम साक्षी और संजीव सर। ये सभी अपने-अपने क्षेत्रों में स्थापित नाम हैं। सेंट स्टीफंस कैम्ब्रिज स्कूल के मैनेजर ब्रदर सोलोमन जॉर्ज ने बताया कि चूंकि जब स्कूल गर्मियों की छुट्टियों के बाद खुलेगा तब बच्चों का फोकस उनकी पढ़ाई ही होगी। इसलिए इन दिनों एथलेटिक्स, म्युजिक और सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही है। इनमें स्कूल के बहुत बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स भाग ले रहे हैं।

बता दें कि यह स्कूल दिल्ली- सोनीपत सीमा में राई नामक स्थान में स्थित है। इसमें राजधानी दिल्ली और सोनीपत के बच्चे पढ़ते हैं।

मैडम साक्षी ने बताया कि हमारा बच्चों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने के पीछे मकसद यह है ताकि बच्चे संकट के समय अपनी रक्षा खुद कर सकें। उनमें अपने में विश्वास की भावना पैदा हो। म्यूजिक टीचर संजीव बताते हैं कि उनसे बैंड, वायलिन, गिटार, तबला, पियनो वगैरह की बच्चे बड़े ही उत्साह के साथ ट्रेनिंग ले रहे हैं। बता दें कि दिल्ली ब्रदरहुड सोसायटी ने सेंट स्टीफंस कैम्ब्रिज स्कूल की स्थापना की है। इसी ने सेंट स्टीफंस कॉलेज स्थापित किया था।