टीएमयू फार्माकोलॉजी की व्याख्यान प्रतियोगिता में जीता मुस्कान एंड ग्रुप

  • दूसरे सत्र में स्टुडेंट्स की ओर से सार्वजनिक जागरूकता कार्यक्रम

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के फार्माकोलॉजी विभाग में भारतीय फार्माकोपिया आयोग, गाजियाबाद निर्देश पर भारत के फार्माकोविजिलेंस कार्यक्रम- पीवीपीआई के तहत राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस कार्यक्रम मनाया गया। इस वर्ष फार्माकोविजिलेंस कार्यक्रम की थीम- फार्माकोविजिलेंस में जनता का विश्वास बढ़ाना थी। फार्माकोविजिलेंस में मेडिकल की फैकल्टी और स्टुडेंट्स की ओर से कार्यक्रम की थीम और संबद्ध स्वास्थ्य पर सत्रों की एक श्रृंखला आयोजित की गई। लुक एलाइक एंड साउंड एलाइक मेडिकेशन एरर पर आयोजित व्याख्यान प्रतियोगिता में मुस्कान, मुस्कान चौहान, नंदिनी सिंह, निखिल चंद्रा, निपुर वार्ष्णेय और निपुण शर्मा का ग्रुप विजेता रहा। प्रियांशा चावला, पूर्ति पोल्पी, पूर्वी सिंह, रवि यादव और रिद्धिमा सोलंकी का ग्रुप दूसरे और दीपांशु कुशवाह, धैर्य, धन्य शुक्ला और दिव्या मिश्रा का गु्रप तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में स्टुडेंट्स ने उच्च जोखिम वाली दवा और दवा त्रुटियों से बचने के लिए विभिन्न तरीकों का वर्णन किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एनके सिंह, एनाटॉमी विभाग के एचओडी प्रो. एसके जैन, पैथोलॉजी विभाग की एचओडी प्रो. सीमा अवस्थी और फार्माकोलॉजी विभाग के एचओडी एवम् एएमसी समन्वयक प्रो. प्रीथपाल सिंह मटरेजा शामिल रहे।

एडवर्स ड्रग रिएक्शन मॉनिटरिंग सेंटर-एएमसी की ओर से रोगी की सुरक्षा और एडवर्स ड्रग रिएक्शन से बचाव के लिए डॉक्टर्स और मरीजों के लिए भी कार्यक्रम किए गए। दूसरे सत्र में स्टुडेंट्स ने टीएमयू अस्पताल में सार्वजनिक जागरूकता कार्यक्रम में पैम्फलेट वितरित करके एडवर्स ड्रग रिएक्शन से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया। मेडिकल और संबद्ध विज्ञान के छात्रों के प्रशिक्षण के अलावा, स्प्रिंगफील्ड स्कूल, मुरादाबाद में भी छात्रों के लिए प्रशिक्षण और अभिविन्यास भी आयोजित किया गया। इसमें सुरक्षित दवा के उपयोग और प्रतिकूल घटनाओं की रिपोर्टिंग के पहलू पर प्रकाश डाला। फार्माकोलॉजी के स्टुडेंट्स स्पिंगफिल्ड स्कूल में गए, जहां पर उन्होंने स्कूली बच्चों को फर्स्ट ऐड के बारे में विस्तार से बताया। अंत में सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एएमसी समन्वयक- एएमसी के जूनियर फार्माकोविजिलेंस डॉ. यश गोयल, डॉ. शिल्पा पैट्रिक, डॉ. प्रीति सिंह, डॉ. मीनू थॉमस, डॉ. ध्युति गुप्ता आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही।