कटिहार में मन्नत पूरी होने पर मुस्लिम परिवार पहुंचे माता के दरबार

Muslim family reaches Mata's court after fulfillment of vow in Katihar

पाठा का बलि देकर और मां दुर्गा की पूजा कर चढ़ाया प्रसाद

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कटिहार : कटिहार में मन्नत पूरी होने पर मुस्लिम परिवार पहुंचे माता के दरबार, पाठा का बलि देकर और मां दुर्गा की पूजा कर चढ़ाया प्रसाद कटिहार में मां दुर्गा के प्रति सच्ची आस्था और विश्वास जताते हुए एक मुस्लिम परिवार के लोग शुक्रवार को मां दुर्गा के दरबार पहुंचे और पाठा की बलि देकर अपने मनोकामना पूर्ण होने पर खुशी का इजहार किया है। कटिहार के दुर्गा स्थान स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा के दरबार में आने पर सभी के मनोकामना पूर्ण होती है। यही नहीं मुस्लिम परिवार पर भी मां दुर्गा मेहरबान है और मनोकामना पूर्ण होने पर मुस्लिम परिवार मां दुर्गा के दरबार पहुंचे और पूजा अर्चना की। कटिहार के हसनगंज प्रखंड के खोरबा पंचायत के रहने वाली जायदा खातून कहती है कि उनके पुत्र की शादी के 5 साल तक उनके घर की बहू को संतान प्राप्ति नहीं हो रही थी,डॉक्टर और कई जगह पर जाकर वह थक चुकी थी इसी दौरान वह दुर्गा स्थान स्थित दुर्गा मंदिर होकर गुजर रही थी और वह माता के दरबार पहुंच गई और अपनी मन्नत को माता के समक्ष रखा और मन्नत पूर्ण होने पर वो पाठा का बलि देने और प्रसाद चढ़ाने की कामना की और उसके बहु को पुत्री की प्राप्ति हुई। जिसके बाद वह खुश होकर मां दुर्गा के दरबार पहुंची और पाठा की बलि चढ़ा कर और माता के दरबार में प्रसाद भेंट कर मां दुर्गा के प्रति विश्वास और आस्था जताया। वही दुर्गा मंदिर कमेटी के प्रभाकर झा ने बताया कि इस दुर्गा मंदिर में माता के दरबार में सभी धर्म जाति के लोग यहां पहुंचते हैं । वहीं आज एक मुस्लिम परिवार भी पहुंची और माता के दरबार में मन्नत मांगी थी वह पूर्ण हुआ है । मन्नत पूर्ण होने पर वो यहां पहुंची और पाठा बाली दिया है और प्रसाद चढ़ाया है। माता के दरबार में सभी धर्म के लोग एक समान है यहां सभी जाति धर्म के लोग आते है और यहां कोई भेदभाव नहीं है।