सत्येंद्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सेनुरन मुतुसामी के पहले टेस्ट शतक और मार्को येनसन के मात्र 91 गेंदों पर सात छक्कों और छह चौकों की मदद से से 93 रन बना आखिरी बल्लेबाज के रूप आउट होने से पहले आठवें विकेट की 97 रन की तथा काइल वेरेनी (45 रन, 122 गेंद,5 चौके) के साथ सातवे विकेट की 88रन की भागीदारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने गुवाहाटी में भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट की पहली पारी में 489 रन का पहाड़ का स्कोर सीरीज पर अपना कब्जा लगभग पक्का कर लिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी छह विकेट पर 247 से दूसरे दिन सुबह आगे शुरू की और 242 रन जोड़ कर बाकी के विकेट गंवाए। येनसन को भारत के सबसे कामयाब बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव (4/115 ) न बोल्ड किया जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (2/75), मोहम्मद सिराज(2/106) और रवींद्र जडेजा(2/94) ने मिलकर बाकी के छह विकेट बांटे।
भारत ने रविवारको तीसरे दिन का खेल बंद तक अपनी पहली पारी मशं बिना क्षतित 9 रनबनाए । तब यशस्वी जायसवाल 23 गेंद खेल कर एक चौके की मदद से सात और केएल राहुल 14 गेंद खेल कर दो रन बनाकर क्रीज पर थे। मेहमान दक्षिण अफ्रीका की टीम सीरीज का कोलकाता में पहला बेहद रोचक व संघर्षपूर्ण पहला टेस्ट मात्र 30 रन से जीत कर 1-0 से आगे है। भारत में अभी तक कोई भी टीम पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की तरह 489 रन का स्कोर बना कर अभी तक कोई भी टेस्ट नहीं हारी है। सच तो यह है कि दक्षिण अफ्रीका ने भारत को एक बरस के भीतर दूसरी टेस्ट सीरीज गंवाने की ओर धकेल दिया है। येनसन ने मुतुसामी के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा अगले ओवर में दो छक्के जड़े दक्षिण अफ्रीका ने लंच तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 428 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका ने सुबह छह विकेट 247 रन से आगे खेलना शुरू कर चायकाल तक अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 428 रन बनाए थे। तब मुतुसामी 203 गेंद खेल दो छक्कों और10 चौकों की 107 और येनसन 57 गेंइ खेल कर चार छक्कों और तीन चौकों की मदद से 51 रन बनाकर क्रीज पर थे। सेनुरन मुतुसामी ने 21 वां टेस्ट खेल पारी के 134 वे और मोहम्मद सिराज के 24 वे ओवर की पहली गेंद को ड्राइव कर दो रन दौड़ कर अपना पहला टेस्ट शतक गेद खेल कर दो छक्को और चौकों की मदद से पूरा किया। मुतुसामी (109 रन, 206 गेंद, दो छक्के। 10 चौके)लंच के बाद मोहम्मद सिराज के बाउंसर को हुक करने की कोशिश में फाइन लेग पर यशस्वी जायसवाल को कैच थमा बैठे और दक्षिण अफ्रीका ने आठवा विकेट 431 पर खोया ।





