सीनियर खिलाडिय़ों के साथ खेलना ही खेल औैर बेहतर करने की प्रेरणा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : 25 वर्षीय नवोदित स्ट्राइकर भारत के लिए हाल ही में भुवनेश्वर में एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2022-23 में न्यूजीलैंड और स्पेन के खिलाफ चारों मैचों में खेले। सुखजीत सिंह ने भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे यानी रिटर्न मैच में अनुभवी मनप्रीत सिंह के बेहतरीन पास पर गोल कर उसे 7-4 से जीत दिलाने में अहम भूमिका भी निभाई। भारत ने न्यूजीलैंड से पहला मैच 4-3 से जीता और दूसरे में स्पेन से 2-3 से हार गया। भारत ने न्यूजीलैंड से रिटर्न मैच 7-4 से जीतने के बाद स्पेन के खिलाफ निर्धारित समय में दो-दो की बराबरी के बाद शूटआउट में उसके खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज की। भारत की सीनियर टीम के लिए अब तक सात मैच खेल चुके सुखजीत सिंह ने 13 जनवरी, 2023 से एफआईएच ओडिशा पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला विश्व के लिए टीम में जगह बनाने की उम्मीद जताई। सुखजीत ने भारत की सीनियर टीम के लिए अपने अंतर्राष्टï्रीय करियर का आगाज स्पेन के खिलाफ बीते बरस एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2021-22 में स्पेन के खिलाफ मैच से किया।
सुखजीत सिंह ने कहा, ‘हर किसी हॉकी खिलाड़ी का सपना होता कम से एकम एक बार अपनी टीम की विश्व कप में नुमाइंदगी करना। मेरा भी सपना है कि मंै भारत की हॉकी विश्व कप में नुमाइंदगी करूं। मैं भारत की हॉकी विश्व कप में नुमाइंदगी करने के लिए मैदान पर जमकर पसीना बहाना रहा हूं। मुझे जो भी मौका मिलेगा उसका पूरा लाभ उठाने की कोशिश करूंगा। भारत की सीनियर हॉकी टीम के लिए खेलते हुए बीते पांच महीने में मैंने बहुत कुछ सीखा। भारत की सीनियर टीम में सभी साथी अनुभवी खिलाडिय़ों के साथ खेलना ही खुद का खेल औैर बेहतर करने की प्रेरणा है। हर कोई आपस में परस्पर सलाह बांटते हैं और इससे बहुत मदद मिलती है। मैं महसूस करता हूं मैं अब निश्चित रूप से बेहतर खिलाड़ी हूं और मैं इसी तरह और बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए मेहनत जारी रखना चाहता हूं।’
भारत के लिए एफआईएच प्रो लीग में न्यूजीलैंड के खिलाफ दागे गोल की बाबत सुखजीत सिंह ने कहा, ‘हमारा यह मैच खासा संघर्षपूर्ण रहा। हम न्यूजीलैंड के खिलाफ एक समश 1-3 से पिछड़ रहे थे। ऐसे में हमारे गोल कर मैच में वापसी करना अहम था। मैं खुश हूं कि मैं भारत के लिए ऐसे मुश्किल समय में गोल करने में कामयाब रहा। मेरे लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ यह गोल करना एक अच्छा क्षण रहा।’