
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत की महिला हॉकी टीम हांगजू में महिला हॉकी एशिया कप 2025 में चीन से फाइनल में 1-4 से हार कर उपविजेता रही और रजत पदक पर ही संतोष करना पड़ा। भारत की फुलबैक उदिता ने महिला हॉकी एशिया कप 2025 में टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए जाने पर गर्व और आभार जताया। उदिता ने बतौर डिफेंडर भारत के किले की मजबूत चौकसी के साथ बराबर आगे अपनी अग्रिम पंक्ति की खिलाड़ियों को हमले बोलने में भी मदद की। नियमित ड्रैग फ्लिकर व ऑलराउंडर दीपिका सहरावत के चोट के चलते एशिया कप से बाहर होने के बाद भारत के लिए पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने की जिम्मेदारी संभालते हुए उदिता ने सेट पीस पर तीन गोल गोल किए।
महिला हॉकी एशिया कप में टूर्नामेट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए जाने पर उदिता ने कहा, ‘ टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया जाना मेरे लिए गौरव का क्षण है। यह सम्मान मेरे लिए खास है क्योंकि मैं एफआईएच प्रे लीग के यूरोपीय चरण से बाहर रही और महिला हॉकी एशिया कप जैसे अहम टूर्नामेंट में मजबूती से वापसी करना ही मेरा लक्ष्य था। मैं अपनी टीम की साथियों और कोचिंग स्टाफ की आभारी हूं कि सभी ने मुझ पर भरोसा किया और मेरा साथ दिया। हमारी टीम ने महिला हॉकी एशिया कप में एक इकाई के रूप में बढ़िया प्रदर्शन करने के साथ कठिन मैचों में जज्बा दिखाया। हमारी टीम की दक्षिण कोरिया के खिलाफ जीत और जापान के खिलाफ मैच ड्रॉ कराने ने हमें बहुत आत्मविश्वास मिला। बदकिस्मती से फाइनल में नतीजा हमारे हक में नहीं रहा। एशिया कप का रजत हमें आगे की बड़ी चुनौतियों के लिए तयार करने के लिए प्रेरित करेगा।‘
उदिता ने कहा,‘ महिला हॉकी एशिया कप में टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का यह अवॉर्ड मुझे मैं अपनी टीम को समर्पित करती हूं। वैयक्तिक अवॉर्ड हमेला खास होते हैं पर मेरे लिए यह पूरी टीम के प्रयास का नतीजा है। हमारी टीम की हर खिलाड़ी ने योगदान दिया। मैं अपनी इस समर्पित टीम की नुमाइंदगी करते हुए गर्व महसूस कर रही हूं। हम इस अनुभव से और मजबूत होकर वापसी करेंगे।’