मेरा एकमात्र सपना है भारत के लिए विश्व कप जीतना : कुलदीप यादव

My only dream is to win the World Cup for India: Kuldeep Yadav

  • अश्विन ने मुझे गेंदबाजी में नए प्रयोग करने को कहा
  • पॉन्टिंग ने मुझे मेरा आत्मविश्वास पाने में मेरी मदद की
  • ऋषभ मेरे भाई हैं, उन्होंने मुझ पर भरोसा किया, मुझे समर्थन दिया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के तुरुप के बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव का कहना है कि उनका एकमात्र सपना भारत के लिए विश्व कप जीतना है। यह बात कुलदीप यादव ने अपनी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के ‘डीसी(दिल्ली कैपिटल्स) कैफे इपिसोड 2 में कही। भारत के बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने वेस्ट इंडीज और अमेरिका में शुरू हुए आईसीसी नौवें टी-20 क्रिकेट विश्व कप में उसके आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच से पहले कहा, ‘ मैं 29 बरस हूं और मैं ज्यादा से ज्यादा समय तक क्रिकेट खेलना चाहता हूं। यह मेरा पहला टी-20 क्रिकेट विश्व कप है। मेरा सपना है कि भारत के लिए विश्व कप जीतना।

यह लंबी प्रक्रिया है और बड़ा लक्ष्य है। मेरा मानना है कि अंतत: अहम है ट्रॉफी जीतना है और आप ट्रॉफियां जीतने के लिए ही खेलते हैं। इसीलिए मेरा अकेला सपना है कि विश्व कप जीतना है। क्रिकेट के बाद मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे फुटबॉल कोचिंग का लाइसेंस मिलने का उम्मीद है। मैं बेशक परफेक्ट नहीं हूं लेकिन मुझे इसके लिए काफी मेहनत करने की जरूरत है।

उम्मीद है जब मैं क्रिकेट खेलना छोड़ूंगा तब फुटबॉल को वक्त दे पाउंगा और इसके लिए जरूरी प्रशिक्षण हासिल कर पाउंगा। मेरे कई मित्र हैं, जो फुटबॉल से जुड़े हैं, क्रिकेट खेलने के बाद में कुछ करना चाहता हूं। मैं फुटबॉल के लिए कुछ योगदान करन चाहता हूं।’

कुलदीप यादव ने भारत के अपने स्पिन जोड़ीदार रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन से जुगलबंदी की बाबत कहा, ‘ जड्डïू भाई(रवींद्र जडेजा) से मेरी दोस्ती एकदम सीधी है, हम दोनों क्रिकेट की बाबत बहुत कम बातचीत करते हैं। जहां ऐश भाई( रविचंद्रन अश्विन) की बात है हम दोनों मिलकर क्रिकेट की बाबत बहुत चर्चा करते हैं। अश्विन गेंदबाजी की बाबत बहुत नए विचार रखते हैं। इससे पहले मैं नए प्रयोग नहीं करता था, लेकिन ऐश भाई ने मुझे अपनी गेंदबाजी में नए प्रयोग करने को कहा।’

उन्होंने कहा, ‘मैं 2022 में आईपीएल में जब अपनी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ा तो तब मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि बीते बरसों में मेरी गेंदबाजी में इतना बड़ा बदलाव आ जाएगा। मुझे आज भी याद है जब मैं पहले दिन चीफ कोच रिकी पॉन्टिंग से मिला तो उन्होंने बड़ी गर्मजोशी से मुझे गले लगाया। पॉन्टिंग ने मुझसे कहा हम तुम्हें अपनी दिल्ली कैपिटल्स टीम से जोड़ना चाहते हैं। पॉन्टिंग ने मुझसे कहा था कि मै तुम्हारे गेंदबाजी कौशल से वाकिफ हूं। पॉन्टिंग ने मुझे मेरा आत्मविश्वास पाने में मेरी मदद की। ऋषभ मेरे साथ संवाद किया। ऋषभ मेरे भाई हैं और उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे समर्थन दिया। मैंने शेन वॉटसन से भी बहुत खुल कर बात की। वॉटसन ने मुझे खुल करन बात की और उनकी यह बातचीत मेरे फोन में आज भी है और मैं मैच से पहले इस बातचीत को सुनता हूं।’