नाबार्ड ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह पर वॉकाथॉन का किया आयोजन

NABARD organised a walkathon on Vigilance Awareness Week

मुंबई (अनिल बेदाग) : श्री शाजी के. वी., नाबार्ड के अध्यक्ष ने केन्द्रीय सतर्कता आयोग की थीम “सतर्कता: हमारी साझी जिम्मेदारी” के अनुरूप आयोजित वॉकाथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि सतर्कता एक सामूहिक कर्तव्य है, जिसे प्रत्येक व्यक्ति और संस्था को मिलकर निभाना चाहिए ताकि नैतिक शासन की नींव को और अधिक मजबूत बनाया जा सके।नाबार्ड ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 (27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक) के उपलक्ष्य में इस वॉकाथॉन का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य ईमानदारी की भावना और सामूहिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना था, जो इस वर्ष की थीम “सतर्कता: हमारी साझी जिम्मेदारी” को साकार करता है।