नबीन कुजुर की हैट्रिक से सीएजी सेमीफाइनल में

Nabin Kujur's hat-trick leads to CAG semi-finals

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ड्रैग फ्लिकर नबीन कुजुर के4 पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक से जमाई हैट्रिक और दीपक मलिक के दो गोल की कंपट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल (सीएजी) ने सीबीटी को ए के मैच में बुधवार को 7-3 से हरा कर 60 वें एसएनबीपी हीरक जयंती सीनियर नेहरू हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। सीएजी के लिए सूर्या और भरत महालिंगप्पा भी एक एक गोल किया। पराजित सीबीटी के लिए विकास चौधरी, समीर खान और प्रणाम गौड़ा ने एक एक गोल किया।
गुरसाहिबजीत सिंह के दो तथा प्रताप लाकरा और पंकज के एक एक गोल की बदौलत पहले ही सेमीफाइनल में स्थान बना चुकी रेलवे स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) ने पूल ए के मैच में आर्मी इलेवन 4-2 से हराया। पराजित आर्मी इलेवन के लिए सुमित पाल और सीरिल लुगुन ने एक गोल किया।