रविवार दिल्ली नेटवर्क
नागौर : भाई और बहिन के रिश्ते को मजबूत करने वाले रक्षाबंधन के त्योहार के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नई पहल की है और शहीद वीरांगनाओं के लिए तोहफे भेजे हैं।
नागौर उपखंड में भी शहीद विरांगनाओं को मुख्यमंत्री के उपहार मिले है । नागौर सभापति मीतू बोथरा ने शहीदों के घर-घर जाकर वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाई और श्रीफल व 21 सौ रूपए भेंट किए।
इस दौरान नागौर उपखण्ड अधिकारी सुनिल कुमार ,नायब तहसीलदार प्रेमसुख और नागौर भू अभिलेख एव हल्का पटवारी के साथ नागौर बीजेपी पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सभापति और अधिकारी इंदास गांव के शहीद हेमेंद्र गोदारा और शहीद प्रभुराम चोटिया के घर पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम का संदेश और 2100 रुपये श्रीफल शॉल भेट कर सम्मान किया, और उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया ।