नरिंदर बत्रा का एफआईएच के अध्यक्ष पद से इस्तीफा स्वीकार

  • सैफ अहमद एफआईएच के कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त
  • नए एफआईएच अध्यक्ष के लिए चुनाव 5 नवंबर को
  • हॉकी इंडिया मौजूदा स्थिति जानने एफआईएच प्रतिनिधिमंडल जल्द भारत आएगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नरिंदर बत्रा का सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी संघ (एफआईएच) के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा एफआईएच के कार्यकारी बोर्ड ने बुुधवार को हुई अपनी बैठक में आधिकारिक रूप से स्वीकार कर लिया। एफआईएच के कार्यकारी बोर्ड ने सैफ अहमद को एफआईएच का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एफआईएच के नए अध्यक्ष के लिए चुनाव 5 नवंबर को होगा।

एफआईएच के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य और मिस्र और अफ्रीकी हॉकी संघ के अध्यक्ष सैफ अहमद एफआईएच के नए अध्यक्ष के चुनावों तक तक इसके कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे। एफआईएच ने बुुधवार को इस बात की पुष्टिï की कि आगामी एफआईएच कांग्रेस वर्चुअली 4-5 नवंबर, 2022 को होगी। एफआईएच के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 5 नवंबर को होंगे। एफआईएच के कार्यकारी बोर्ड ने अपनी बैठक में यह भी फैसला लिया कि भारत में जनवरी, 2023 में भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप के मद्देनजर हॉकी इंडिया की मौजूदा स्थिति जानने के लिए अपना एक प्रतिनिधिमंडल जल्द भारत भेजेगा।

बत्रा ने सोमवार को एफआईएच के अध्यक्ष पद, अंतर्राष्टï्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की सदस्यता और भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) से भी इस्तीफा दे दिया था। बत्रा ने तीन अलग अलग पत्र लिख कर आईओए, आईओसी और एफआईएच से आधिकारिक रूप से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। बत्रा ने हाथ से लिखे इन तीनों अलग अलग पत्रों में यही कहा कि वह निजी कारणों से अपने इन पदों को छोड़ रहे हैं। सीबीआई बत्रा के खिलाफ हालांकि वित्तीय अनियमितताओं को लेकर जांच रही हैं। सीबीआई ने बत्रा के दिल्ली और जम्मू स्थित घर और कार्यालयों के साथ हॉकी इंडिया और भारतीय ओलंपिक संघ(आईओए) के कार्यालय पर छापेमारी की।

दिल्ली हाई कोर्ट के 25 मई के फैसले के बाद बत्रा भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नहीं रहे थे। दिल्ली हाई कोर्ट ने बत्रा के हॉकी इंडिया के आजीवन सदस्य के पद पर रहने को आयोग्य ठहराया था। बत्रा ने हॉकी इंडिया के आजीवन सदस्य के रूप मेंं 2017 में भारतीय ओलंपिक संघ(आईओए) का चुनाव लड़ा और जीता था। बत्रा की आईओसी के सदस्यता आईओए अध्यक्षता से जुड़ी थी लेकिन उनका एफआईएच के अध्यक्ष पद से इस्तीफा जरूर कुछ चौंकाने वाला है। मई में बत्रा ने कहा था कि वह एफआईएच की अपनी जिम्मेदारी पर ध्यान लगाना चाहते हैं।