नरोत्तम कुमार बने भारतीय जन जागरूकता पार्टी के तेलंगाना प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : अबकी बार योग्य उम्मीदवार, हर घर में हो रोजगार के राष्ट्रीय एजेंडा को अपना उद्देश्य मानकर, अल्प समय में, संगठन का विस्तार करते हुए भारतीय जन जागरूकता पार्टी ने तेलंगाना प्रदेश में अपनी सशक्त शुरुआत किया है।इस कड़ी में लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता नरोत्तम कुमार को तेलंगाना का प्रदेश प्रभारी बनाया गया हैं।

ज्ञात हो कि सामाजिक , सांस्कृतिक क्षेत्र में अपनी साफ सुथरी छवि रखने वाले, फेडरेशन ऑफ एन इंक्रेडब्ल टीवी एंड मूवी आर्टिस्ट के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नरोत्तम कुमार ,तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य तथा प्रधान मंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के तेलंगाना प्रदेश प्रभारी भी रह चुके है और वर्तमान में हिंदू महारक्षा सेना के राष्ट्रीय कंवेनर, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय विचार मंच के प्रदेश प्रभारी तथा शाह शक्ति सोशल आर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय संयोजक हैं।

भारतीय जन जागरूकता पार्टी के अध्यक्ष पंकज कमल की अध्यक्षता में गठित राष्ट्रीय सचिव राजेश कुमार , पार्टी की महिला मोर्चा की अध्यक्षा शीला सेंटियागो,राष्ट्रीय संगठन मंत्री सत्यजीत कुंदन की कमेटी ने नरोत्तम कुमार को राष्ट्रीय महासचिव के दायित्व के साथ-साथ उन्हे किसान मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बनाया है।

अध्यक्ष पंकज कमल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि पार्टी का पूरे देश में विस्तार किया जा रहा है और अब तक बारह प्रदेशों में योग्यता के आधार पर लोकसभा एवं विधानसभा के उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है।उन्होनें बताया कि पार्टी तेलंगाना प्रदेश के हर तहसील, ब्लॉक एवं गांवों में बायोकोल बायोगैस एल पी जी गैस की फैक्टरी, टेक्सटाईल उद्योग, एम डी एच तथा एवरेस्ट मसाला निर्माण की फैक्टरी लगवाने का काम कर रही है।इस वृहद योजना का मुख्य उद्देश्य हर शहर से लेकर प्रत्येक गाँव तक के हर स्थानीय बेरोजगारों को सीधे तौर पर रोजगार से जोड़ना है। किसानों के द्वारा कच्चा माल के उत्पादन से लेकर निर्माण तक की पूरी प्रक्रिया से देश की सहभागिता और चहुमुखी विकास को सुनिश्चित करना ही बीजेजेपी का मुख्य एजेंडा है।
उन्होंने बताया कि पार्टी का विशाल सम्मेलन आगामी 29 अक्टूबर को नयी दिल्ली में होने जा रहा है।जिसमें देश के हज़ारों डेलिगेट भाग लेंगे और उसके बाद तेलंगाना प्रदेश के हर ज़िले में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को पार्टी के उद्देश्यों से परिचित कराया जाएगा।