
दीपक कुमार त्यागी
गाजियाबाद : आधार सेवा केंद्रों पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने डाक विभाग के सहयोग से शहर व विभिन्न सोसायटियों में आधार कार्ड पंजीकरण व संशोधन शिविर आयोजित करने की पहल की है। इस कड़ी में अपेक्स फ्लोरल सोसाइटी, सैक्टर 18, वसुंधरा में आधार कार्ड कैंप लगाया गया, जिसका उद्घाटन पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने किया।
कैंप लगने से नागरिकों को मिली सहूलियत
शिविर में 10 साल से अधिक पुराने आधार कार्ड अपडेट करने एवं 18 वर्ष तक की आयु वर्ग के नए आधार कार्ड बनाने की सुविधा प्रदान की गई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आधार सेवा केंद्रों पर बढ़ती भीड़ को कम करना और नागरिकों को सुगम एवं सुविधाजनक सेवा उपलब्ध कराना था। बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने इस शिविर का लाभ उठाया।
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का समर्थन
इस अवसर पर पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने कहा कि बैंकों व डाकघरों में आधार कार्ड पंजीकरण एवं संशोधन काउंटर बढ़ाने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके थे। अब राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा किए गए इस सहयोगात्मक प्रयास से नागरिकों को और अधिक राहत मिलेगी।
वार्ड 36 की भाजपा पार्षद प्रतिमा शर्मा ने कहा कि इस पहल से जनसुविधा में वृद्धि हुई है और राष्ट्रीय व्यापार मंडल की टीम इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई की पात्र है। उन्होंने जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता, अशोक भारतीय, प्रदीप चौधरी एवं पूरी टीम के योगदान की सराहना की।
कैंप के सफल आयोजन में इनका रहा विशेष योगदान
शिविर संचालन में बालकिशन गुप्ता, अशोक भारतीय और प्रदीप चौधरी और गौरव मेहरा, अनिल मेहरा की अहम भूमिका रही।
इसके अलावा शिविर के संचालन में वार्ड 36 की पार्षद प्रतिमा शर्मा, राजीव शर्मा, आशु पंडित, संदीप त्यागी रसम, रितेश शर्मा, महेश शर्मा, पवन शर्मा, विपिन शर्मा, अनिल गोयल, रविंद्र कुमार, अरुण गोयल, नीलू मिश्रा, अर्पित शाह, जयप्रकाश मिश्रा एवं अन्य सहयोगियों ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। शिविर में डॉक्टर विकास वीरवाल एवं ओमवीर सिंह वीरवाल की देखरेख में श्रेया आई सेंटर के द्वारा आंखों की जांच का निशुल्क शिविर भी लगाया जहां काफी लोगों ने जांच कराई।
राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा इस शिविर के आयोजन से नागरिकों को आधार कार्ड संबंधी कार्यों के लिए सहूलियत मिली है। इससे सरकारी सेवा केंद्रों पर भीड़ का दबाव कम होगा और लोग आसानी से अपने दस्तावेज अपडेट करा सकेंगे।