रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के तीन कॉलेजों- फैकल्टी ऑफ एजुकेशन, टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन और कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स की ओर से दो दिनी नेशनल कॉन्फ्रेंस का 07 नवंबर को प्रातः साढे आठ बजे ऑडिटोरियम में शंखनाद होगा। नेशनल कॉन्फ्रेंस की थीम एजुकेशन 5.0ः ए न्यू पैराडाइम इन ट्रांसफॉर्मिंग एजुकेशन रहेगी। कॉन्फ्रेंस में शिक्षा, शारीरिक शिक्षा और ललित कला के क्षेत्र में नवाचार, तकनीकी एकीकरण और मानवीय मूल्यों पर सारगर्भित मंथन होगा। कॉन्फ्रेंस के शुभारम्भ मौके पर एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन के संग-संग बरेली-मुरादाबाद मंडल के स्नातक एमएलसी डॉ. हरि सिंह ढिल्लो की बतौर मुख्य अतिथि, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ एवम् टीएमयू के फाउंडर वीसी डॉ. आरके मित्तल की गरिमामयी मौजूदगी रहेगी। इस मौके पर टीएमयू के वीसी प्रो. वीके जैन, डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन, शिक्षाविद डॉ. विशेष गुप्ता की भी उल्लेखनीय मौजूदगी रहेगी। टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन का मानना है, यह नेशनल कॉन्फ्रेंस हमारी यूनिवर्सिटी के संग-संग देश भर के शिक्षाविदों और शोधार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
कॉन्फ्रेंस में विभिन्न राज्यों- राजस्थान, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, दिल्ली, मध्यप्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़, बिहार, महाराष्ट्र, असम, उड़ीसा आदि केे करीब 500 एक्सपर्ट्स, प्रोफेसर्स, रिसर्च-स्कॉलर्स आदि रिसर्च पेपर्स प्रस्तुत करेंगे। डीन स्टुडेंट वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया, नेशनल कॉन्फ्रेंस में सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी, अल्मोड़ा के प्रो. शेखर चंद्र जोशी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में फिजिकल एजुकेशन विभाग के एचओडी लेफ्टिनेंट डॉ. विक्रम सिंह, एलएनआईपीई, ग्वालियर के प्रो. जोसेफ सिंह, दिल्ली यूनिवर्सिटी में फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के प्रो. रजनी राजन सिंह आदि बतौर की नोट स्पीकर शिक्षार्थी-केंद्रित शिक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता- एआई, वर्चुअल रियलिटी, नई शिक्षा नीति- 2020, मानसिक एवम् भावनात्मक बुद्धिमत्ता, डिजिटल नागरिकता, भारतीय ज्ञान प्रणाली- आईकेएस, खेल विज्ञान और ललित कला सरीखें विषयों पर अपने-अपने व्याख्यान देंगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस में ऑर्गेनाइज़ चेयर्स- फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल डॉ. विनोद कुमार जैन, फिजिकल एजुकेशन कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. मनु मिश्रा, फाइन आर्ट्स कॉलेज के प्रिंसिपल श्री रविन्द्र देव आदि मौजूद रहेंगे।





