गुरुवार को जयपुर में होगा राष्ट्रीय मीडिया महाकुंभ

National Media Mahakumbh to be held in Jaipur on Thursday, January 29

राज्यपाल हरिभाऊ बावडे और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी होंगे मुख्य अतिथि
भारतीय पत्रकारिता स्थापना दिवस पर 54वां राष्ट्रीय सेमिनार एवं सम्मान समारोह आयोजित

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जयपुर : नेशनल मीडिया फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा भारतीय पत्रकारिता स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आर आई सी) में 54वां राष्ट्रीय सेमिनार एवं विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस राष्ट्रीय आयोजन में देशभर से पत्रकार, लेखक, साहित्यकार, अधिवक्ता, पर्यावरणविद् एवं समाजसेवी भाग लेंगे।

नेशनल मीडिया फाउंडेशन के मुख्य सलाहकार एवं संगठन महासचिव डॉ. ओ.पी. यादव ने बताया कि समारोह में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बावडे, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, राजस्थान के स्कूल शिक्षा, पंचायती राज एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा , रामलाल शर्मा (मुख्य प्रवक्ता) सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।

नेशनल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र जैन ने बताया कि सेमिनार का विषय “राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहरों के विकास एवं संरक्षण में मीडिया की भूमिका” रखा गया है, जिस पर देश के वरिष्ठ पत्रकार और विशेषज्ञ अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस सेमिनार में देश के 11 राज्यों से लगभग 200 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे, जिनमें प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया से जुड़े पत्रकार शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि नेशनल मीडिया फाउंडेशन हर वर्ष 29 जनवरी को देश के विभिन्न राज्यों में इस तरह के आयोजन करता आ रहा है। संस्था मीडिया से जुड़ी समस्याओं को लेकर लगातार सक्रिय रही है तथा पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकारों और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने के साथ-साथ विभिन्न स्तरों पर आवाज़ उठाती रही है।