रविवार दिल्ली नेटवर्क
सीकर : चिकित्सा विभाग के राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत तीन दिन में 2 लाख 77 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई।
सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि अभियान के तहत पहले दिन 30 जून को स्वास्थ्य कर्मियों ने जिले में बनाये गए पोलियो बूथों पर 1 लाख 24 हजार 940 बच्चों को खुराक पिलाई गई। एक जुलाई सोमवार को घर घर जाकर 93 हजार 706 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। तीन दिवसीय अभियान के अंतिम दिन 2 जुलाई मंगलवार को 58 हजार 772 बच्चों को घर घर जाकर दवा पिलाई गई। तीन दिवसीय अभियान के दौरान जिलेभर के 2 लाख 77 हजार 418 बच्चों को दवा पिलाई गई।