पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया

National Sports Day was celebrated at Netaji Subhash Chandra Bose Stadium in Palwal

रविवार दिल्ली नेटवर्क

पलवल : पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर रोड शो का आयोजन किया गया। एसडीएम ज्योति (आईएएस) ने रोड शो को हरी झंडी दिखाई।

रोड शो में 250 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार सैनी,जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल भी मौजूद थे। एसडीएम ज्योति ने कहा कि हर साल भारत में 29 अगस्त का दिन राष्ट्रीय खेल दिवस के तौर पर मनाया जाता है। दरअसल इस दिन भारतीय हॉकी के करिश्माई खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती होती है, ऐसे में उन्हें याद कर सम्मान देने और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके जन्मदिन 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। युवा खेलों में भाग लेकर देश का नाम रोशन कर सकते है।

सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल ने कहा कि खेल ने केवल हमारी फिटनेस के लिए जरूरी होता है बल्कि यह मेंटल हेल्थ को भी फायदा पहुंचाता है। शिक्षा विभाग द्वारा भी खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार सैनी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद को हॉकी का जादूगर कहा जाता है। ऐसे महान खिलाड़ी को याद करने के मकसद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।