व्यापारियों की समस्या के हल के लिए मंत्री असीम अरुण को राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने दिया ज्ञापन

National Trade Board gave a memorandum to Minister Asim Arun to solve the problems of traders

दीपक कुमार त्यागी

गाजियाबाद : राष्ट्रीय व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय सचिव प्रदीप चौधरी, पश्चिम उत्तर प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक भारतीय, जिला अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता के नेतृत्व में योगी सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से गंगाजल अतिथि गृह में मिला। सभी व्यापारियों ने मिलकर होली पर्व की बधाई देते हुए मंत्री असीम अरुण का गाजियाबाद में आगमन पर स्वागत सम्मान किया और उनका पेंसिल स्केच चित्र उन्हें भेंट किया। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने उनके समक्ष व्यापारियों को आ रही समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा वार्ता भी की। इस दौरान मंत्री को गाजियाबाद के व्यापारियों की समस्याओं और उनके हल के लिए एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इसमें व्यापारियों ने जीएसटी में सरलता व लचीलापन बढ़ाने के साथ विभाग के सचल उड़न दस्ते को कैमरे युक्त करने की मांग की। ज्ञापन में वाणिज्यिक बिजली दरों को कम करने, विभिन्न तरह के टैक्स से राहत दिए जाने और कानून व्यवस्था को बाजारों में सुविधा सुरक्षा हेतु कढ़ाई से लागू करने की मांग की।

इस दौरान कारोबारियों ने कहा कि सरकार को व्यापारियों को विभिन्न राहतें देने पर विचार करना चाहिए क्योंकि योगी सरकार की कार्यशैली से से व्यापारियों में उम्मीद जागृति हुई है। अब व्यापारी अपने व्यापार और सरकार के सामंजस्य से देश की इकोनॉमी को मजबूती प्रदान करने को लालायित है। मंत्री असीम अरुण ने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि सरकार व्यापारी हितों के लिए काम कर रही है और उन्होंने शीघ्र टीम के साथ गाजियाबाद में बैठक कर अहम फैसले लेने का भी विश्वास दिलाया। इस अवसर पर अशोक भारतीय, प्रदीप चौधरी, बालकिशन गुप्ता, रितेश शर्मा, आशु पंडित , सौरभ यादव आदि मौजूद थे।