राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया

National Unity Day was celebrated at Government Excellent Senior Secondary School, Gahlian

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कांगड़ा : राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां में 31 अक्टूबर, 2025 को “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के तहत भारत के ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ का आयोजन किया गया।इस अवसर पर, छात्रों और शिक्षकों ने भारत को एक एकीकृत राष्ट्र बनाने के सरदार पटेल के दृष्टिकोण को याद किया। छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ ली। 11वीं कक्षा की छात्रा आरुषि ने मलयालम भाषा में और दसवीं कक्षा की छात्रा वंशिका संधू ने हिंदी भाषा में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर सभी को शपथ दिलवाई।छात्रों ने पोस्टर और शपथ लिखकर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

शपथ लिखने में जूनियर वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर क्रमशःअंशिका,गुंजन कोटी और सुनिशिका, सीनियर वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आरुषि,मन्नत रंधावा और दिव्याना,पोस्टर बनाने में जूनियर वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर क्रमशःअनामिका कुमारी, रिशेक रंधावा और आन्य संधू और सीनियर वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर सुप्रिया,सुजैन,अशिका और रितिक रहें।इस अवसर पर साथ ही “रन फॉर यूनिटी” रैली का भी भव्य आयोजन किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य सरदार पटेल के आदर्शों और राष्ट्रीय एकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना था। प्रधानाचार्य अजय कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय एकता के महत्व पर जोर दिया और छात्रों से एक सामंजस्यपूर्ण समाज बनाने में योगदान देने का आग्रह किया।

इस मौके पर “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के इंचार्ज व हिंदी अध्यापक राजीव डोगरा, विनोद कुमार,विकास चौधरी,पंकज धलोरिया,अश्विनी कुमार,अनिल कुमार, संजीव कुमार,मीनाक्षी पूरी,संगीता रंधावा, शिल्पा इत्यादि अध्यापक मौजूद रहे।