नौणी विश्वविद्यालय 1 दिसम्बर को 40वां स्थापना दिवस और 13वां दीक्षांत समारोह मनाएगा, 816 डिग्रियां, 12 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे

Nauni University will celebrate 40th Foundation Day and 13th Convocation on 1st December, 816 degrees, 12 gold medals will be awarded

रविवार दिल्ली नेटवर्क

सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी 1 दिसम्बर को अपना 40वां स्थापना दिवस मनाएगा। इसी दिन विश्वविद्यालय का 13वां दीक्षांत समारोह भी आयोजित किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति शिव प्रताप शुक्ल दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

हिमाचल प्रदेश के राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री श्री जगत सिंह नेगी दीक्षांत भाषण प्रस्तुत करेगें। यह कार्यक्रम डॉ एल॰एस॰ नेगी सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राज्य के कई गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। दीक्षांत समारोह के दौरान औद्यानिकी एवं वानिकी, बीटेक बायोटेक्नोलॉजी और एमबीए कार्यक्रमों में 495 स्नातक, और 222 स्नातकोत्तर और 99 डॉक्टरेट डिग्रियों सहित कुल 816 डिग्रियां प्रदान की जाएंगी।

इसके अलावा, दीक्षांत समारोह के दौरान 12 स्वर्ण पदक और 461 मेरिट प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। औपचारिक रूप से तो विवि की स्थापना 1 दिसम्बर, 1985 में हुई लेकिन विश्वविद्यालय का अस्तित्व सोलन के कृषि कॉलेज से जुड़ा है जो वर्ष 1962 में शुरू हुआ था। स्थापना के बाद से ही नौणी विश्वविद्यालय का शिक्षा,शोध और विस्तार में उत्कृष्टता का लंबा इतिहास रहा है। विश्वविद्यालय के छात्रों,वैज्ञानिकों और कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों से औद्यानिकी और वानिकी के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन हुआ है।