रविवार दिल्ली नेटवर्क
नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच बीते 4 अक्टूबर को हुई मुठभेड़ में मारे गए एक और माओवादी की पहचान के साथ ही अब तक कुल सोलह माओवादियों की शिनाख्त कर ली गई है। मुठभेड़ में मारे गए पंद्रह अन्य माओवादियों की पहचान की जा रही है। मारे गए माओवादियों में अट्ठारह पुरूष और तेरह महिला शामिल हैं। आज पहचान किए गए माओवादियों में महिला माओवादी पर पच्चीस लाख रूपये का इनाम घोषित था। सुरक्षा बलों ने इस मुठभेड़ में कई अन्य माओवादियों के घायल होने की संभावना जताई है।