रविवार दिल्ली नेटवर्क
पुणे : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी (अजित पवार गुट) ने तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई है. अजित पवार के गुट ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. अजित पवार ने जम्मू-कश्मीर चुनाव की जिम्मेदारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजमोहन श्रीवास्तव को सौंपी है. श्रीवास्तव ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए पार्टी के 25 स्टार प्रचारकों की सूची की घोषणा की है.
श्रीवास्तव जम्मू-कश्मीर के पार्टी प्रभारी हैं। श्रीवास्तव ने गुरुवार को घोषित स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी के 25 नेताओं को शामिल किया है. ये नेता जम्मू-कश्मीर में पार्टी के लिए प्रचार करने जा रहे हैं. इसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सांसद प्रफुल्ल पटेल, महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष सांसद सुनील तटकरे, मंत्री छगन भुजबल, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य एस. आर. कोहली और जम्मू-कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. तारिक रसूल सहित कार्यकारिणी सदस्य पार्थ पवार शामिल हैं।
एनसीपी अजित पवार गुट ने विस्तार करने का फैसला किया है. इसकी शुरुआत कश्मीर से की जा रही है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजमोहन श्रीवास्तव ने जुलाई में आठ दिनों तक कश्मीर का दौरा किया था. इसमें उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थियों का परीक्षण किया था. साथ ही कार्यकर्ताओं को पार्टी की मिशन नीति, जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए पार्टी के विजन के बारे में बताया गया. इस मौके पर उनके साथ एनसीपी के जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद थे.