रविवार दिल्ली नेटवर्क
- बीजेपी के पांच, शिवसेना और एनसीपी के 2-2 उम्मीदवार जीते
मुंबई: विधानसभा चुनाव को लेकर पिछले कुछ दिनों से चल रहे सियासी संग्राम का नतीजा आ गया है। इसमें महायुति के सभी 9 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। तो वहीं महाविकास अघाड़ी के दो उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। शेतकारी कामगार पार्टी के जयंत पाटिल हार गये।
11 विधान परिषद सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में थे। ऐसे में हर कोई यह देखने को उत्सुक था कि किस प्रत्याशी की हार होगी। उसमें बीजेपी नेताओं का मानना था कि बीजेपी के पांचों उम्मीदवार जीतेंगे क्योंकि बीजेपी के पास संख्या बल है। तो वहीं बीजेपी नेता भी दावा कर रहे थे कि महागठबंधन के तहत हमारे सभी 9 उम्मीदवार जीतेंगे। बीजेपी समेत महायुति के नेताओं को भी इस जीत का भरोसा था।
विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव लड़ रहे 12 उम्मीदवारों में से, शिवसेना के ठाकरे समूह के उम्मीदवार मिलिंद नार्वेकर और जयंत पाटिल के बीच लड़ाई तनावपूर्ण बनी हुई थी कि कौन जीतेगा। अंत में मिलिंद नार्वेकर को जीत मिली और शेकाप के जयंत पाटिल हार गए। पहली नजर में पता चला है कि इस चुनाव में कांग्रेस के 8 वोट बंटे। इस चुनाव में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का भाजपा-शिवसेना-राष्ट्रवादी महागठबंधन विजयी हुआ।