नीरज ने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर जेवलिन फेंक फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया, किशोर बाहर

Neeraj qualified for the final by throwing 89.34 meters javelin in the first attempt, Kishore out

लिवाच को हरा विनेश फोगाट कुश्ती में 50 कि.ग्रा फ्री स्टाइल के सेमीफाइनल में

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मौजूदा ओलंपिक और विश्व जेवलिन चैंपियन 26 बरस के नीरज चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में ग्रुप बी में 89.34 मीटर जेवलिन फेंक कर पेरिस ओलंपिक में फाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर लिया। अब नीरज अपना ओलंपिक स्वर्ण बरकरार रखने के लिए बुधवार को फाइनल में आधी रात के बाद उतरेंगे। भारतीय एथलेटिक्स के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने 2020 में टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर जेवलिन थ्रो में स्वर्ण जीत कर इतिहास रचा था। भारत के दूसरे जेवलिन थ्रोअर किशोर जेना ने ग्रुप बी में 80.73 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के बावजूद नौंवे स्थान पर रहे और फाइनल के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाए और बाहर हो गए। फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने के 84 मीटर दूर थ्रो करना था। किशोर जेना ने बीते बरस हांगजू एशियाई खेलों में 87.54 मीटर दूर जेवलिन फेंक रजत पदक जीत कर सीधे 2024 के पेरिस ओलंपिक का टिकट पाया था लेकिन पेरिस में मंगलवार को उन्होंने निराश किकया औा 87 मीटर भी जेवलिन थ्रो करने में नाकाम रही।

वहीं भारत की पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती मे महिलाओं की 50 कि.ग्रा फ्री स्टाइल स्पर्द्धा यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को हरा लगातार दो जीत के साथ सेमीफाइनल में स्थान बना लिया

नीरज चोपड़ा ने नीरज चोपड़ा ने पुरुष वर्ग में क्वॉलिकेशन में 89.34 मीटर दूर जेवलिन फेंक कर सीजन का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया ही और यह ग्रुप ए और बी के सभी जेवलिन थ्रोअर में यह सबसे बड़ा थ्रो है। जर्मनी के जूलियन वेबर ने ग्रुप ए में 87.76 मीटर दूर जेवलिन थ्रो कर फाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर अपने ग्रुप में शीर्ष पर लेकिन दोनों ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहे।नीरज चोपड़ा के ही ग्रुप बी में विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम ग्रुप ने अपने पहले ही प्रयास में 86.50मीटर दूर जेवलिन फेंक सीजन का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया।

विनेश ने लिवाच को हरा कर सेमीफाइनल में : मौजूदा भारत की पहलवान विनेश फोगाट ने ओलंपिक कुश्ती में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को महिलाओं की 50 किलोग्राम वजन फ्री स्टाइल स्पर्द्धा के क्वॉर्टर फाइनल में 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। विनेश अब फाइनल में स्थान बनाने के लिए क्यूबा की युजनेलीलस से भिड़ेगी।

विनेश ने इससे पहले ओलंपिक चैंपियन और चार बार की विश्व चैंपियन जापान की युई सुसाकी को हराकर उलटफेर करते हुए क्वॉर्टर फाइनल में स्थान बनाया। विनेश सेमीफाइनल में स्थान पाकर अब भारत को पदक जिताने से बस एक कदम दूर हैं। विनेश ने क्वॉर्टर फाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच के खिलाफ मुकाबला खत्म होने से दो मिनट पहले 4-0 की बढ़त बना ली थी। हालांकि लिवाच ने कुछ संघर्ष कर विनेश की बढ़त को कुछ कम किया। विनेश ने संयम बरकरार रख जीत के साथ सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। विनेश ने सुसाकी के खिलाफ पूरे विश्वास के साथ आगाज किया । सुसाकी ने विनेश की दाएं टांग खींच उन्हें नीचे गिराने की कोशिश की लेकिन वह उनकी पकड़ में नहीं आई। विनेश ने हमला बोलने की पहल नहीं की और इस पर केवल बचाव करने के चलते सुसाकी को अंक मिल गया। तीन मिनट के बाद सुसाकी एक अंक से जरूर आगे थी लेकिन यह पर्याप्त नहीं था और पहला राउंड बराबर पर खत्म किया। दूसरे राउंड भी विनेश ने खुद को बचाने की रणनीति बरकरार रखा। सात सेकंड के रहते विनेश ने नीचे उन्हें जमीन पर पटक दिया। सुसाकी ने विनेश को अपनी पकड़ में लेने में कोशिश की लेकिन विनेश ने बढ़त बरकरार अपना मैच जीत अंतिम आठ में स्थान बना लिया।