- नीदरलैंड लगातार तीसरी जीत से पूल सी में शीर्ष पर क्वॉर्टर फाइनल में
- नीदरलैंड की जीत में येनसन ने दागे चार, कप्तान ब्रिंकमैन की भी हैट-ट्रिक
सत्येन्द्र पाल सिंह
भुवनेश्वर : ड्रैग फ्लिकर यिप येनसन के पेनल्टी कॉर्नर पर बेहतरीन ड्रैग फ्लिक से हैट-ट्रिक सहित दागे चार, कप्तान थियरे ब्रिंकमैन की हैट -ट्रिक और बिजेन कोयन के दो मैदानी गोल की बदौलत दुनिया की तीसरे की नंबर की टीम नीदरलैंड ने गोल की बारिश कर पहली बार शिरकत कर कमजोर चिली पर यहां बृहस्पतिवार को 15 वें एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में पूल सी के मैच में रिकॉर्ड 14-0 से जीत दर्ज की। नीदरलैंड को 18 पेनल्टी कॉर्नर मिले और उसने छह को गोल में बदला। नीदरलैंड ने आठ मैदानी गोल भी दागे। नीदरलैंड की यहां यह जीत विश्व कप के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। विश्व कप के इतिहास मे इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की दक्षिण अफ्रीका पर 2010 में नई दिल्ली में 13वें संस्करण में 12-0 से जीत सबसे बड़ी जीत थी। नीदरलैंड ने लगातार तीसरी जीत के साथ पूल सी में शीर्ष पर रह सीधे क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली। तीन बार चैंपियन रह चुकी और पिछली दो बार की उपविजेता नीदरलैंड ने दुनिया की 23 वें टीम चिली को गोल दागने का कलिंगा स्टेडियम में अच्छा सबक सिखाया। नीदरलैंड ने अपने पूल में न्यूजीलैंड और मलयेशिया को 4-0 के समान अंतर से हराया। चिली की टीम न्यूजीलैंड से 1-3 से तथा मलयेशिया से 2-3 से हारी।
यिप येनसन ने छठे मिनट में पहले पेनल्टी कॉर्नर पर बढिय़ा ड्रैग फ्लिक से नीदरलैंड का खोला और दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक पहले छठे पेनल्टी पर दनदनाते ड्रैग फ्लिक से अपना दूसरा गोल टीम को 5-0 से आगे कर दिया। इसके बीच डैैरेक डी वेल्डर, थिज वेन डेम और थियरे ब्रिंकमैन ने एक -ढण मैदानी गोल किया। थियरे ब्रिंकमैन ने तीसरे क्वॉर्टर के तीसरे मिनट में अपना दूसरा तथा येनसन ने दो मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर पर अपना लगातार तीसरा गोल कर अपनी हैट-ट्रिक पूरी कर नीदरलैंड को 7-0 से आगे कर दिया। तीसरे क्वॉर्टर में टैरेंस पीटर्स, कोइन बिजेन, जस्टेन ब्लॉक ने एक के बाद एक लगातार बेहतरीन मैदानी गोल की नीदरलैंड को 10-0 से आगे कर दिया। यिप येनसन ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से ठीक पहले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल अपना चौथा गोल गोल कर नीदरलैंड की बढ़त 11-0 कर दी। बिजेन कोयन ने चौथा क्वॉर्टर शुरू होते ही दूसरा मैदानी गोल नीदरलैंड को 12-0 से आगे कर दिया। इसके साथ ही नीदरलैंड ने 2010 के विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की दक्षिण अफ्रीका पर सबसे ज्यादा 12-0 से जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। तियून बींस ने दो मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर गोल कर स्कोर 13-0 कर दिया। कप्तान थियरे ब्रिंकमैन ने मैच समाप्त होने से दो मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल अपनी हैट-ट्रिक पूरी कर नीदरलैंड को 14-0 से बड़ी जीत दिला।
सारी के दो गोल से मलयेशिया की न्यूजीलैंड पर जीत, दोनों क्रॉस ओवर में
अनुभवी स्ट्राइकर फैजल सारी के दो बेहतरीन मैदानी गोल तथा ड्रैग फ्लिकर राजी रहीम के पेनल्टी कॉर्नर पर दागे गोल की बदौलत मलयेशिया ने न्यूजीलैंड को बेहद संघर्षपूर्ण मैच में 3-2 से हरा तीन मैचों में दूसरी जीत के साथ कुल छह अंक लेकर पूल सी में दूसरे स्थान पर रहकर क्रॉसओवर में जगह बनाई। न्यूजीलैंड की टीम मात्र चिली पर जीत से पूल में तीसरे स्थान पर रही। नीदरलैंड ने मलयेशिया और न्यूजीलैंड की टीमों को 4-0 से हराया।
मलयेशिया की अग्रिम पंक्ति में फैजल सारी, अजुअरल हसन और नजमी जजलान ने यहां बृहस्पतिवार को शुरू से ही न्यूजीलैंड के गोल पर दबाव बनाया। फैजल सारी ने हॉकी की बढिय़ा कलाकारी दिखा मैच के नौवें मिनट में गोल कर मलयेशिया का खोला। ड्रैग फ्लिकर राजी रहीम ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल से मलयेशिया को तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से दो मिनटपहले जब 2-0 की बढ़त दिला दी तब वह आसान जीत दर्ज करते लगी। चौथे क्वॉर्टर के अधबीध पहले हेडन फिलिप्स के मैदानी और अगले ही मिनट में सैम लेन द्वारा पेनल्टी कॉर्नर पर दागे गोल से न्यूजीलैंड ने मैच के 52 वें मिनट में दो-दो गोल की बराबरी हासिल कर मैच के ड्रॉ कराने की उम्मीद जगाई। फैजल सारी ने अजुआन हसन के दाएं से डी के भीतर दिए बढिय़ा क्रॉस पर गेंद जमा तेज और अचूक शॉट जमा मैच खत्म होने से चार मिनट पहले अपना दूसरा गोल कर मलयेशिया को 3-2 से आगे दिया।