- नीदरलैंड के चीफ कोच डेल्मी बोले,पहला लक्ष्य हॉकी विश्व कप के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचना
- हमारी अनुभवहीनता हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती
- हमें मैच दर मैच लडऩा होगा, फिर देखेंगे कि टूर्नामेंट में कहां खत्म करते हैं
- कप्तान ब्रिंकमैन बोले, विश्व कप के लिए हैं तैयार, हमारे पास कई तुरुप के खिलाड़ी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : तीन बार की चैंपियन और पिछले दो संस्करण सहित कुल चार बार की उपविजेता नीदरलैंड तेज तर्रार स्ट्राइकर थियरे ब्रिंकमैन की अगुआई और उस्ताद मार्क डेलिसन के मार्गदर्शन में चौथी बार खिताब जीतने का सपना संजोए सबसे पहले 15 वें एआईएच ओडिशा पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला में शिरकत करने के लिए सबसे पहले बुुधवार को भुवनेश्वर पहुंची। वहीं पहली बार विश्व कप में शिरकत करने जा रही चिली बृहस्पतिवार तड़के भुवनेश्वर पहुंची। नीदरलैंड और चिली विश्व कप में न्यूजीलैंड और मलयेशिया के साथ पूल सी में हैं। नीदरलैंड ने 2021 में यूरो पुरुष हॉकी चैंपियनशिप में स्वर्ण जीत तथा चिली ने 2022 पैन अमेरिकन कप में रजत पदक जीत 15 वें विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई किया है। नीदरलैंड और चिली की टीमों का भुवनेश्वर पहुंचने पर बीजू पटनायक अंतर्राष्टï्रीय हवाईअड्डïे पर स्वागत किया गया।
2014 में भुवनेश्वर में कथित ‘विवादास्पद अंपायरिंगÓ से भारत को क्वॉर्टर फाइनल में 2-1 से हरा उसका अंतिम चार में पहुंचने का सपना तोडऩे वाली नीदरलैंड की कमान इस बार खुद गोल करने के साथ गोल के मौके बनाने की कला में माहिर थियरे ब्रिंकमैन के हाथों में है। थियरे ब्रिंकमैन की अगुआई वाली नीदरलैंड 10 जनवरी को भुवनेश्वर में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देकर 14 जनवरी को राउरकेला में पूल सी में मलयेशिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। नीदरलैंड दूसरे पूल मैच में राउरकेला में ही न्यूजीलैंड से 16 जनवरी को भिड़ेगी। नीदरलैंड अपना तीसरा और आखिरी पूल मैच 19 जनवरी को भुवनेश्वर में खेलेगी
नीदरलैंड के चीफ कोच जेरोम डेल्मी ने पुरुष हॉकी विश्व कप में मिलने वाली चुनौती की बाबत कहा, ‘ इस बार हमारे पास एकदम अलग टीम है। हम इस बार विश्व कप में शिरकत करने जा रही अपनी टीम की इसके पिछले संस्करण में उपविजेता रही टीम से तुलना नहीं कर सकते। हमारी टीम की अनुभवहीनता इस विश्व कप में हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। ऐसे में मुमकिन है कि हमारी टीम को उलटफेर भी झेलना पड़े। यह देखना दिलचस्प होगा कि हम टूर्नामेंट में चुनौती से कैसे पार पाएंगे। मुझे अपनी टीम पर पूरा भरेसा है। मेरा मानना है कि हमें मैच दर मैच लडऩा होगा और फिर देखना होगा कि हम टूर्नामेंट में कहां खत्म करते हैं।
हमारा पहला लक्ष्य विश्व कप के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचना और फिर सेमीफाइनल में स्थान बनाना। इसके बाद हम देखेंगे कि फाइनल में हालात क्या रहते हैं। हम यदि फिर फाइनल में पहुंच गए तो हम उम्मीद करते हैं हम विश्व कप जीतने की बाबत सोचेंगे।
वहीं नीदरलैंंड के कप्तान थियरे ब्रिंकमैन ने कहा, ‘पिछले कुछ महीनों में 2023 के पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए हमारी तैयारियां खासी बढिय़ा रही है। हमारी टीम इस विश्व कप के लिए तैयार हैं। हम अब अभी भारत पहुंचे ही है और कुछ आराम के बाद अपने पूल में पहले मैच के लिए तैयारियां शुरू कर देंगे। हमारी टीम में कई तुरुप के खिलाड़ी हौं जो कि इस विश्व कप में अपनी चमक दिखा सकते हैं।जोरित क्रून, योनास द जियूस और गोलरक्षक प्रिमिन ब्लॉक को इस विश्व कप में खेलते देखना वाकई रोमांचक होगा। मैं खुद इस विश्व कप में कुछ गोल करने को बेताब हूं।
चिली के कप्तान फर्नांडो बोले, हमारी टीम को हराना वाकई मुश्किल होगा
वहीं चिली के कप्तान फर्नांडो रेंज ने कहा, ‘हमारी टीम नौजवान और अनुभवी खिलाडिय़ों की मिली जुली टीम है। टीम में हम सभी पिछले चार बरस से साथ साथ खेल रहे हैं और हमारी टीम खासी बढिय़ा है। हमने पहली बार विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई किया है। चिली की हमारी टीम को हराना वाकई मुश्किल होगा। हम 2023 के पुरुष हॉकी विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठï देंगे। एक बरस पहले ही इस विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई करने के साथ हमने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी थीं। भले सभी जानते हैं कि हमारा पूल खासी मुश्किल है। हमें अपने पूल में नीदरलैंड, मलयेशिया और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों से भिडऩा है। हमारे लिए हमारे पूल का हर मैच खासा मुश्किल होगा। हमने पूरे साल जिस तरह से तैयारी की है उससे हम बेशक इस विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठï देंगे।’
नीदरलैंड जैसी शीर्ष टीम पर जीत पर निगाहें : डैनबेंच
चिली के चीफ कोच जॉर्ज डेनबैंच ने कहा, ‘हम अपने पूल में नीदरलैंड जैसी मजबूत टीम से मिलनी वाली कड़ी चुनौती से वाकिफ है। इस विश्व कप में मेजबान भारत और नीदरलैंड जैसी दुनिया की कई शीर्ष टीमें शिरकत करेंगी। हमारी निगाहें इस विश्व कप में नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ जीत दर्ज पर लगी हे। हमारी टीम बड़े जिगर से खेलती है और हम मेच में डटकर टक्कर देती है और यही हमारी ताकत है। हम इस विश्व कप में मिलने वाली चुनौती को लेकर खासे उत्साहित हैं।’