- नीदरलैंड के डाउड, एकरनमैन, एडवडर्स व एंंजेलब्रैक्ट सहित 4 बल्लेबाज रनआउट
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज मैक्स ओ डाउड (42 रन, 40 गेंद, 9 चौके) और कॉलिन एकरमैन(29 रन, 35 गेंद, चार विकेट) की दूसरे विकेट की 70 रन की भागीदारी और साइ एंजेलब्रेक्ट(58 रन, 86 गेंद, छह चौके) के अद्र्बशतक के बावजूद नीदरलैंड लखनउ में शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ उसकी चुस्त फील्डंग के सामने भारत रत्न अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप 2023 के मैच में शुक्रवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.3 ओवर में मात्र 179 रन पर आउट हो गई। ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी (3/28) की अगुआई में बाएं हाथ के लेग स्पिनर नूर अहमद (2/31), ,मुजीब उर रहमान(1/40) और सदाबहार अनुभवी लेग स्पिनर राशिद के स्पिन के जादू के सामने तेज रन चुराने की कोशिश करने वाले डाउड, एकरमैन, कप्तान स्कॉट एडवडर्स (0) और एंजेलब्रक्ट सहित नीदरलैंड के चार बल्लेबाजों को अफगानिस्तान के फील्डरों ने चुस्त फील्डिंग कर रनआउट कर उसे साधारण स्कोर पर समेट दिया।
ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान ने अपने पहले ही ओवर में नीदरलैंड के वेजली बरेजी (1) को पांचवीं गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट अफगनिस्तान को पहली कामयाबी दिलाई। मैक्स ओ डाउड ने एकरमैन के साथ दूसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़ नीदरलैंड की पारी को संभाला ही था कि तभी अजमतुल्लाह ने सीधे थ्रो से दूसरा रन चुराने की कोशिश करने वाले डाउड को रनआउट क्या तोड़ा विकेट की झड़ी सी लग गई। एकरमैन को राशिद खान ने रनआउट किया और कप्तान स्कॉट एडवडर्स को विकेटकीपर इकराम अखिल ने रनआउट किया और बास डी लिडे(3) ने मोहम्मद नबी की ऑफ स्टंप पर पड़ कर बाहर की ओर स्पिन गेद पर बल्ला चलाया और विकेटकीपर इकराम ने बढिय़ा कैच लपक कर अफगानिस्तान का स्कोरा 21 वें ओवर में पांच विकेट पर 97 रन पर खो दिया।
नीदरलैंड पारी के अधबीच छह रन के भीतर तीन विकेट खोकर गहे संकट में फंस गई। लेग स्पिनर नूर अहमद ने साकिब जुल्फीकार (2) को नबी ने विकेटकीपर अखिल के हाथों कैच कराया और लोगान वान विक (2) ने नबी ने हवा में मात देकर विकेटकीपर अखिल के हाथों स्टंप आउट करा नीदरलैंड का स्कोर 31 ओवर में सात विकेट पा 134 कर दिया। एंजेलब्रैक्ट को राशिद खान ने एलबीडब्ल्यू आउट किया,। रोलेफ वान डेर मर्व(11 रन। 33 गेंद) ऑफ स्पिनर नबी की गेंद को उड़ाने के फेर में मिडविकेट पर इब्राहिम जादारन को कैच थमा आउट हुए। नूर अहमद ने मीकरन (4) को एलबीडब्ल्यू आउट कर एलबीडब्ल्यू आउट कर नीदरलैंड की पारी 46.3 ओवर में समेट दी