ब्रिंकमैन के दो गोल से नीदरलैंड ने न्यूजीलैंड को हरा दर्ज की दूसरी जीत

दो बार पिछडऩे के बाद मलयेशिया ने चिली को हरा दर्ज की पहली जीत

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अनुभवी कप्तान अनुभवी थियरे ब्रिंकमैन, सेव वान ऐस और जोरिट क्रून जैसे स्ट्राइकरों के बेहतरीन तालमेल वाले खेल की बदौलत पिछले दो बार के उपविजेता नीदरलैंड ने न्यूजीलैंड को 15 वें एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में न्यूजीलैंड को सोमवार को यहां 4-0 से हरा कर लगातार दूसरी जीत के साथ पूल सी से सीधे क्वॉर्टर फाइनल में स्थान लगभग पक्का कर लिया। नीदरलैंड ने मलयेशिया को 4-0 के ही अंतर से हरा अपना अभियान शुरू किया था। न्यूजीलैंड की टीम दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ कुल तीन अंक लेकर इस पूल में दूसरे स्थान पर है।

मलयेशिया ने दो बार पिछडऩे के बाद पहले राजी रहीम के पेनल्टी स्ट्रोक (26 वें मिनट) पर और अशरान हमसानी (41 वें) के मैदानी दो-दो की बराबर तथा अगले ही मिनट में नूरशफीक सुमंत्री के पेनल्टी कॉर्नर पर दागे गोल की बदौलत चिली को 3-2 से हराकर पूल सी में पहली जीत दर्ज की। चिली की ओर से जुआन अमरोजो (20 वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर (20 वें मिनट) और मार्टिन रॉड्रिग्ज ( 29 मिनट) के मैदानी गोल से मैच में दो बार बढ़त हासिल की थी।

नीदरलैंड की ओर से थियरे ब्रिंकमैन ने पहले क्वॉर्टर के तीसरे और 13 वें मिनट दागे बेहतरीन मैदानी गोल की बदौलत 2-0 की बढ़त ले ली। दूसरे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में कोइन बिजेन के गोल से हाफ टाइम तक 3-0 की बढ़त ले मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली थी। खेल खत्म होने से पांच मिनट पहले तेप होइडमेकर्स के मैदानी गोल से 4-0 की बढ़त लेकर नीदरलैंड की बढ़त 4-0 कर न्यूजीलैंड को मैच से बाहर कर दिया। न्यूजीलैंड के कोच दक्षिण अफ्रीका के ग्रेग निकॉल का गोलरक्षक डॉमिनिक डिक्सन को पहले ही क्वॉर्टर के अधबीच हराकर मैदान से बाहर कर वापस बुला पूरे 11 खिलाडिय़ों को हमले के लिए मोर्चे पर लगाना यहां बिरसामुंडा स्टेडियम पर किसी के भी गले नहीं उतरा। दूसरे क्वॉर्टर में फिर न्यूजीलैंड ने गोल को मैदान पर वापस बुलाया। नीदरलैंड की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू के 22 मिनट में ही 3-0 की बढ़त लेने के बाद मजे मजे में खेली अन्यथा वह कम से कम आधा दर्जन गोल के अंतर से जीतती।