नई दिल्ली के व्यापारियों ने लोकसभा प्रत्याशियों के सामने रखी शर्तें – बृजेश गोयल

New Delhi businessmen put conditions before Lok Sabha candidates - Brijesh Goyal

दीपक कुमार त्यागी

  • सोमनाथ भारती और बांसुरी स्वराज को सौंपा NDMC एरिया के व्यापारियों की समस्यायों का मांगपत्र
  • जो व्यापारियों की समस्यायों का समाधान करेगा- उसी का समर्थन करेंगे व्यापारी

नई दिल्ली : नई दिल्ली ट्रेडर्स असोसिएशन (NDTA) ने नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी सोमनाथ भारती को कनॉट प्लेस में आमंत्रित किया। चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) द्वारा आयोजित मीटिंग में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) क्षेत्र के व्यापारी नेताओं ने हिस्सा लिया जिसमें कनॉट प्लेस, जनपथ, पालिका बाजार आदि बाजारों के व्यापारी शामिल हुए ।

इस अवसर पर NDTA ने सोमनाथ भारती को एक मांग पत्र भी सौंपा । CTI चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि मीटिंग में NDTA के अध्यक्ष अतुल भार्गव और जनरल सेक्रटरी विक्रम बधवार ने CP की समस्याओं पर चर्चा की। खास तौर से प्रॉपर्टी टैक्स की गणना से व्यापारी परेशान हैं, यहां तीन तरह से टैक्स की गणना होती है, जिसमें सबसे अधिक कर बनता है, उसे वसूला जाता है। ये कई बार 27 गुना तक बढ़ जाता है। ये सीधे तौर पर प्रताड़ना है। लोगों की मांग है कि दिल्ली नगर निगम की तरह NDMC को प्रॉपर्टी टैक्स की गणना करनी चाहिए।

बृजेश गोयल ने बताया कि कनॉट प्लेस में बिल्डिंग और दुकानों की मैंटिनेंस करवाना बड़ा मुश्किल है। ढेर सारी परमिशन चाहिए। व्यापारी को इतनी छूट तो मिलनी चाहिए कि दुकान में थोड़ी बहुत मरम्मत करवा लें। व्यापारियों ने कहा कि CP में दुकानें हैं। यहां लाइट कमर्शल व्हीकल की एंट्री कुछ समय के लिए खोली जाए। ताकि व्यापारियों के द्वारा दुकानों का सामान आसानी से लाया और भिजवाया जा सके। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कनॉट प्लेस को नो हॉकिंग-नो वेंडिंग जोन करार दिया है। फिर भी अवैध वेंडर्स जहां-तहां बैठते हैं। इनके लिए अलग से व्यवस्था की जाए। बृजेश गोयल ने बताया कि
NDTA ने कुछ दिन पहले भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज को भी ऐसा ही मांगपत्र सौंपा था।

इस अवसर पर आप प्रत्याशी सोमनाथ भारती ने कहा कि यदि वो सांसद चुके गए, तो बाजार की समस्याएं हल होंगी। अभी नई दिल्ली के विधायक और दिल्ली कैंट के विधायक NDMC में सदस्य हैं, यदि स्थानीय सांसद भी ‘आप’ का चुना गया, तो पालिका की बैठक में व्यापारियों के हित में फैसले हो सकेंगे। मीटिंग में दीपक गर्ग, संदीप गुलाटी, लोकेश पाराशर, लेख सिंह और रिया जोन व अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।