नया अनुभव संसार रचता फरिश्ते कहानी संग्रह

New Experience World Creating Angel Story Collection

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

कहानी संग्रह ‘फरिश्ते’ मशहूर लेखक अनिल कुमार का पहला कहानी संग्रह है यह संग्रह पहला अवश्य है,कहानी संग्रह ‘फरिश्ते’ में 1.फ़रिश्ते ,2.कालरात्रि ,3.कोरोना गली,4.कर्तव्यपथ , 5.मेरी लता दीदी , 6.लोकतंत्र, तुम कब आओगे,7.लव जिहाद, 8.छोटकी मलकाइन,9.नियोग 10.जैनिटर सहित दस कहानियां है। लेखक अनिल कुमार कहानी काफी समय से लिख रहे है और उनकी कई पत्र-पत्रिकाओं में कहानियां प्रमुखता से प्रकाशित होती रही हैं। कहानी के अतिरिक्त विज्ञान विधा में भी अधिकारपूर्वक लिखते है। अत्याधुनिक सुविधाओं वाले फ्रांस में रहते हुए भी लेखक अपने गांव को याद करता रहा, उसे हर समय जीता रहा। वही अपनी मिट्टी, अपनी जड़ों की खासियत है कि व्यक्ति दूर जाकर भी करीब आता जाता है। अपनी मिट्टी/अपने देश से दूर नए प्रवासी भारतीयों का भी ऐसा ही हाल रहता है। वे बेहतर भविष्य के लिए दूर देशों में गए छोड़ा है, पीछे मसलन घर, परिवार, नाते-रिश्ते आदि। वे सब बाते उनकी स्मृति में लगातार मौजूद है उन्हें कोचती रहती हैं, हांट करती है चौन नही लेने देती हैं। वे भौतिक रुप से निश्चित ही संपन्न होते चले जाते है। अपने परिश्रम और लगन के कारण, किंतु उन्हें बराबर बुलाते हैं, उनके कुएं, तालाब, नदी-नाले, खेत-खलिहान, आम, अमरूद, चाचा-ताऊ, तीज-त्योहार और वे कोशिश करते हैं, उन सबको संजोने की।

संकलन की पहली कहानी है । यह कहानी फैजान मियाँ जो समाज के प्रति बेहद ईमानदार, निष्ठावान और समर्पित है। अपनी निजता खोकर समाज की सेवा करते है के इर्द-गिर्द है । कहानी जीवन शैली की प्रमाणिक बानगी से भरी पड़ी है। चरित्रों का अंकन खूबसूरती से किया गया है। संग्रह का नामकरण भी इसी कहानी के आधार पर किया गया है। संकलन की दूसरी कहानी का शीर्षक ‘कालरात्रि’। इसमें कहानीकार स्मृतियों को एक अख्यान में बदल देते है। इसमें कहानी बहुत सरलता से एक ‘मोटा भाई ’ की कहानी कहती हुई आगे बढ़ती है और सुंदर और मोहक संसार/निश्छल संसार प्रकट होने लगता है। कुल मिलाकर वह एक सुंदर आख्यान पेश करती हुई कहानी है, जिसमें सरल, ‘मोटा भाई ’ का चित्र व चरित्र दर्ज है जो हमारे समय के लोगों को अविश्वसनीय लग सकता है। संकलन में ‘लोकतंत्र, तुम कब आओगे शीर्षक से एक कहानी है, जिसमें कटु यथार्थ प्रकट हुआ है।

‘लव जिहाद’ संकलन की एक अत्यंत महत्वपूर्ण कहानी है। परिवेश-चित्रण बहुत जीवंत तरीके से किया हैं अनिल कुमार की कहानियों की विशेषताओं की सूत्र रूप में चर्चा करते हुए उनके भारत-प्रेम, विस्थापन का दंश, स्त्री-पुरुष संबंध, स्त्री की निजता के प्रश्न, ऊब व अकेलेपन, दांपत्य-प्रेम व कम चर्चित किंतु बेहद मानवीय प्रसंगों को कहानियों में जगह देना है। इन खूबियों के साथ उनकी एक बड़ी खूबी नरेशन की ताकत भी है। वे अत्यंत रोचक तरीके से कहानी कहते है। पाठक धीरे-धीरे खुद को भूलकर उनकी कहानी का हिस्सा बनने लगता है। उनकी कहानियों की भाषा सरल है, इससे कहानी में सर्मपण की कोई समस्या पैदा नही होती है। आज जबकि हिंदी कहानियां अपनी संरचना व सविदना की दृष्टि से जटिल होरही है, ऐसे में डा. अनिल कुमार बहुत सरल व सधे तरीके से हमारी सवेदनाशीलता को छूती हुई, मनुष्यता का पक्ष मजबूत करती हुई उपस्थित होती हैं। यह उनके कहानीकार की एक बड़ी उपलब्धि है।

पुस्तक : फरिश्ते ( कहानी संग्रह )

लेखकः अनिल कुमार

प्रकाशकः शतरंग प्रकाशन,लखनऊ-226001,

मूल्य : 350 रुपये