नया ‘सबका बीमा, सबकी रक्षा’ विधेयक बीमा धारकों के लिए लाभकारी: निर्मला सीतारमण

New 'Insurance for All, Protection for All' Bill will be beneficial for policyholders: Nirmala Sitharaman

प्रमोद शर्मा

नई दिल्ली : राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘सबका बीमा, सबकी रक्षा (बीमा कानून में संशोधन) विधेयक, 2025’ पर चर्चा करते हुए कहा कि यह संशोधन बीमा क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण और दूरगामी लाभ लेकर आएगा।

वित्त मंत्री ने बताया कि बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की अनुमति से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, जिससे बीमा पॉलिसियाँ अधिक सस्ती और सुलभ होंगी। इसके साथ ही देश को बेहतर तकनीक, विश्व-स्तरीय जोखिम आकलन (रिस्क असेसमेंट) मॉडल और उन्नत बीमा उत्पादों का लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि यह संशोधन बीमा पहुंच (पेनिट्रेशन) बढ़ाने और प्रीमियम दरों में कमी लाने में सहायक होगा, जिससे आम नागरिकों के लिए बीमा सुरक्षा और अधिक सुलभ बन सकेगी।

वित्त मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि इस विधेयक से नियामकीय ढांचा मजबूत होगा और अनुपालन (कम्प्लायंस) प्रक्रियाएं सरल बनेंगी।

उन्होंने बताया कि विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वर्ष 2047 तक देश के प्रत्येक नागरिक तक बीमा कवरेज पहुंचे और बीमा सुरक्षा का दायरा व्यापक हो।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह विधेयक बीमा क्षेत्र को सशक्त बनाने, निवेश बढ़ाने, प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने और बीमा को सस्ता व सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे नीतिधारकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।