रविवार दिल्ली नेटवर्क
बिना शिक्षक चल रहे 75 स्कूलों में नौनिहालों को पढ़ाएंगे नए जेबीटी अध्यापक शिक्षा विभाग ने मंडी जिला में बैचवाइज आधार पर की 243 जेबीटी टीचरों की नियुक्ति एक सप्ताह के भीतर करेंगे ज्वाइनिंग, जिसके बाद डाइड मंडी में होगी 15 दिन की ट्रेनिंग 25 शिक्षा खंडो में चलाए जा रहे 1661 प्राइमरी स्कूल, 700 स्कूलों में एक ही अध्यापक नई भर्तियां होने से अब 20 से अधिक संख्या वाले स्कूलों में होगी दो अध्यापकों की नियुक्ति प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मंडी विजय कुमार ने दी यह जानकारी कहा – आने वाले समय में विभिन्न माध्यमों से भरे जाएंगे 500 के करीब और पद तीन माह के भीतर वार्डस ऑफ एक्स सर्विसमैन सेल के माध्यम से भर्ती होंगे 28 अध्यापक
मंडी : मंडी जिला में बिना शिक्षक चल रही 75 प्राथमिक पाठशालों में शिक्षा ग्रहण कर रहे नौहिलाओं को अब जल्द ही नए जेबीटी अध्यापक पढ़ाएंगे। शिक्षा विभाग ने मंडी जिला में बैचवाइज आधार पर 243 नए जेबीटी अध्यापकों की नियुक्ति की है। एक सप्ताह के भीतर यह जेबीटी अध्यापक अपनी सभी औपचारिकताएं पूरी करने के उपरांत ज्वानिग करेंगे। जिसके बाद इन नए अध्यापकों की डाइड मंडी में 15 दिन की टीचिंग ट्रेनिंग होंगी। मौजूदा समय में मंडी के 25 शिक्षा खंडों में विभाग के द्वारा 1661 प्राइमरी स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। इनमें से 700 स्कूलों में एक ही अध्यापक व 75 स्कूलों में एक भी अध्यापक कार्यरत नहीं था।
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मंडी विजय कुमार ने बताया कि नई नियुक्तियां होने के बाद विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से जिला के सभी स्कूलों में अब कम से कम एक अध्यापक की नियुक्ति होगी। वहीं जिन प्राथमिक पाठशालाओं में विद्यार्थियों की संख्या 20 से अधिक है वहां पर दो अध्यापकों की नियुक्ति होगी। बाइट – विजय कुमार, शिक्षा उपनिदेशक मंडी वीओ – वहीं शिक्षा उपनिदेशक ने बताया कि इसके अलावा अन्य माध्यमों से भी आने वाले समय में जिला में 500 के करीब और पद भरे जाएंगे। जिसमें कमीशन के माध्यम से 304, स्पोर्ट्स सेल से 25, विकलांग सेल से 37, वार्डस ऑफ एक्स सर्विसमैन सेल से 28, हमीरपुर वार्डस ऑफ एक्स सर्विसमैन सेल के माध्यम से 84 शामिल हैं। वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन सेल के 28 पद मंडी जिला में दो-तीन माह के भीतर भर दिए जाएंगे। जिसके आने वाले समय में मंडी जिला के प्राइमरी स्कूलों में अध्यापकों की कमी नहीं खलेगी।