रविवार दिल्ली नेटवर्क
इंदौर : इंदौर के खजराना गणेश मंदिर का नया मास्टर प्लान तैयार हो गया है। वर्तमान मंदिर की 8.5 एकड़ जमीन में 18 एकड़ जमीन और जोड़ी जाएगी। इस तरह सिंहस्थ-2028 के पहले मंदिर परिसर 26.5 एकड़ का होगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि इस प्लान में नया भव्य प्रवेश द्वार होगा, जिसमें से बसें भी आ-जा सकेगी। अन्नक्षेत्र, शेड, मंदिर का शिल्प नागर शैली में विकसित किया जाएगा। सुविधाजनक पार्किंग, छायादार वन जो मंदिर तक भक्तों को ले जाएगा। मंदिर के आगे एक विशाल भवन का निर्माण होगा, जिसमें महाकाल की तर्ज पर रैंप भी बनेगा। मंदिर के इतिहास, प्रकल्प की जानकारी स्क्रीन पर दी जाएगी। जीरो वेस्ट के लिए सभी स्थानों पर डस्टबिन होंगे।