भारत–जॉर्जिया संबंधों को नई गति: जॉर्जिया की संसदीय प्रतिनिधिमंडल की उपराष्ट्रपति से भेंट

New momentum to India-Georgia relations: Meeting of Parliamentary delegation from Georgia with the Vice President

द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर सहमति

प्रमोद शर्मा

नई दिल्ली : जॉर्जिया के संसद अध्यक्ष ह.ए. श्री शाल्वा पापुआशविली के नेतृत्व में आए एक उच्चस्तरीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आज संसद भवन में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति श्री सी. पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की। दोनों पक्षों के बीच चर्चा सौहार्दपूर्ण और अत्यंत फलदायी रही।

बैठक के दौरान दोनों देशों ने जॉर्जिया में नव-स्थापित भारतीय दूतावास के उद्घाटन का स्वागत किया। साथ ही, भारत और जॉर्जिया के बीच प्रत्यक्ष संपर्क (डायरेक्ट कनेक्टिविटी ) को बढ़ावा देने की संभावनाओं पर भी सकारात्मक विमर्श हुआ। बातचीत में इस बात को रेखांकित किया गया कि भारत–जॉर्जिया संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं और दोनों देश लोकतांत्रिक मूल्यों को साझा करते हैं। इसी क्रम में, दोनों पक्षों ने नियमित संसदीय संवाद को संस्थागत रूप देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

प्रतिनिधिमंडलों ने पर्यटन, सूचना प्रौद्योगिकी, औषधि उद्योग, नवीकरणीय ऊर्जा, फिल्म क्षेत्र और खेल सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया। चर्चा के दौरान यह भी उल्लेख किया गया कि दोनों देशों के विश्वविद्यालयों के बीच शैक्षणिक सहयोग को और गहरा किया जाए।

बैठक में जॉर्जिया में बढ़ती भारतीय छात्रों की संख्या और दोनों देशों के बीच पर्यटन प्रवाह में वृद्धि को भी सकारात्मक विकास के रूप में रेखांकित किया गया। दोनों पक्षों ने इस प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह मानवीय और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत बनाएगी।

कुल मिलाकर, यह मुलाकात भारत और जॉर्जिया के बीच उभरते रणनीतिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक सहयोग में एक नया अध्याय जोड़ने वाली रही।