नया वर्ष – नया संकल्प : राजस्थान में चहुमुखी विकास का होगा सपना साकार!!

New Year - New Resolution: The dream of all-round development in Rajasthan will come true!!

गोपेन्द्र नाथ भट्ट

देश में भौगोलिक दृष्टि से सबसे बड़े प्रदेश राजस्थान के चहुमुखीं विकास के लिये नया वर्ष 2025 कई अच्छी खबरें लेकर आएगा । 2024 को अलविदा करते हुए रंग बिरंगे ऐतिहासिक प्रदेश में इस बार रिकॉर्ड संख्या में आये देशी-विदेशी सैलानियों और सिनेमा सहित विभिन्न क्षेत्रों की मशहूर लोगों की बहार ने पर्यटन को नये पंख लगा दिए हैं। नये साल का जश्न मनाने के लिए जयपुर ,जोधपुर, उदयपुर, जैसलमेर, बीकानेर, सवाई माधोपुर-रणथम्भौर,पुष्कर-अजमेर, कोटा,भरतपुर और माउंट आबू आदि पर्यटन स्थलों के साथ ही धार्मिक पर्यटन स्थलों नाथद्वारा-राजसमन्द, साँवरिया धाम-चित्तौड़गढ़, खाटू श्याम जी,सालासर हनुमान जी, मेहंदीपुर बालाजी आदि स्थलों पर पर्यटकों विशेष कर घरेलू सैलानियों के उमड़े सैलाब से पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों की बाहें खिलीं हुई है। राज्य में पर्यटन की दृष्टि से जो साल बेहतर रहता हैं वह इससे जुड़े लोगों के लिए वर्ष पर्यन्त सकूँन देने वाला साबित होता है।

नया साल राजस्थान के समग्र विकास के सपने को साकार करने वाला भी साबित होगा ऐसी उम्मीद हैं ! वर्ष 2024 के जाते जाते राज्य में विकास के कई नये आयामों की नींव भी डाली गई है। भजन लाल सरकार द्वारा आयोजित शिखर निवेश सम्मेलन राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के माध्यम से 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिससे प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।खास कर ऊर्जा क्षेत्र में 2 लाख 24 हजार करोड़ रुपये के एमओयू होने से बिजली उत्पादन के क्षेत्र राजस्थान के आत्मनिर्भर बनने का मार्ग प्रशस्त होगा।राजस्थान में सौर और पवन ऊर्जा की असीम संभावनाओं को देखते हुए नये साल में निवेश कर्ताओं की बाढ़ आने की उम्मीद है।

नये वर्ष में पश्चिम राजस्थान का भाग्योदय करने वाली बाड़मेर तेल और पैट्रो कॉम्प्लेक्स परियोजना का शुभारम्भ होने की भी पूरी संभावनाएँ हैं। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के शुरू होने से प्रदेश को करोड़ों रू की आमदानी होने के साथ ही पैट्रोलियम उत्पादों पर आधारित सैकड़ों लघु उद्योगों से हज़ारों लोगों के लिए रोज़गार की नई राहें भी खुलेंगी।

प्रदेश में जल संकट का समाधान और बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के हाथों पूर्वी राजस्थान के 21 जिलों को लाभान्वित करने वाली ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) की आधारशिला रखें जाने से जल और सिंचाई सुविधाओं का सृजन होने की उम्मीद भी जगी है। इसी प्रकार शेखावाटी क्षेत्र में वर्षों से प्रतीक्षित जल समस्याओं को हल करने के लिए यमुना जल को लाने के विशेष प्रयास किए गए हैं।प्रदेश वासियों को इनके परिणाम आशानुरूप मिलने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी अपने आम नागरिकों के नाम लिखे एक खुले पत्र के माध्यम से प्रदेशवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं तथा प्रदेशवासियों के जीवन में सुख समृद्धि की कामना की हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि आने वाला वर्ष उपलब्धियों और प्रगति से भरा होगा।साथ ही भरोसा जताया है कि राज्य के सर्वांगीण विकास में सभी लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

अपने समृद्ध इतिहास, कला, संस्कृति,पर्यटन, हस्तशिल्प और गौरव शाली परंपराओं के लिए विश्व प्रसिद्ध राजस्थान के बाशिन्दे नये वर्ष में नया संकल्प लेंगे ऐसी उम्मीद है ताकि राजस्थान क्षेत्रफल में ही नहीं वरन हर क्षेत्र में भारत का विकसित और अग्रणी प्रदेश बनें।

सुधि पाठकों को नये वर्ष 2025 की अनेकानेक शुभकामनाएँ…साल मुबारक !!