पिंकी सिंघल
नई गति है ,नई है चाल,नई उमंगें,नया है काल..
नई ऊर्जा का करने संचार,नया है देखो आया साल..
लीजिए आ ही गया नया वर्ष 2024 जिसे हम सभी को बेसब्री से इंतजार था।अभी दिसंबर बस बीता ही था और शुरू हो गया जनवरी का महीना। नया वर्ष ,नई शुरुआत ,नई आशाएं, नई ऊर्जा और नए संकल्प। नए साल में सब कुछ नया ही नया, सब कुछ सकारात्मक से भरपूर,नई ऊर्जा से भरपूर और साथ ही नई आशाएं लिए हुए। तो क्यों न आज हम भी नए साल का दिल खोलकर स्वागत करें और नए-नए संकल्पों से अपने जीवन को बेहतर से बेहतरीन बनाने का प्रण लें। संकल्प लेना किसी अन्य को वायदा करना नहीं अपितु खुद का खुद से प्रॉमिस होता है।अपने आप को मजबूत बनाना और इस मजबूती से नए संकल्पों को पूरा करने का जज्बा खुद में लाना ही संकल्प कहलाता है। किसी को दिखाने के लिए, रिझाने के लिए या अपना प्रभाव उत्पन्न करने के लिए कभी भी संकल्प नहीं लिया जाता। अपने जीवन को एक नई दिशा देने के लिए और स्वयं में नई स्फूर्ति, नई ऊर्जा का संचार करने के लिए संकल्प लिया जाता है। वैसे तो संकल्प कभी भी किसी भी दिन लिया जा सकता है ,किंतु कहा जाता है न कि हर नई चीज हम सबको अच्छी लगती है और अपने साथ एक सकारात्मक भरा संदेश लेकर आती है ।तो क्यों न, नए संकल्पों की शुरुआत नए साल से की जाए और उन्हें पूरा करने की सच्ची और ईमानदार कोशिश भी की जाए ।संकल्प यदि पूरा न भी किया जाए तो कोई हमें रोकने और टोकने वाला शायद नहीं होता। जब तक हम स्वयं को इतना सक्षम और प्रतिबद्ध नहीं समझेंगे तब तक किसी संकल्प को पूरा नहीं कर पाएंगे,क्योंकि हम सबसे झूठ बोल सकते हैं,अपने आप से नहीं।
नए साल में नए संकल्प भिन्न-भिन्न प्रकार के हो सकते हैं। जिस प्रकार सभी व्यक्ति एक दूसरे से भिन्न होते हैं उसी प्रकार उनके संकल्प भी भिन्न-भिन्न प्रकार के हो सकते हैं। महत्वपूर्ण यह है कि अपनी क्षमताओं,अपेक्षाओं और जरूरतों के हिसाब से संकल्प लिए जाएं और उन्हें पूरा किया जाए। व्यक्तिगत विभिन्नताएं होने होने के बावजूद कुछ संकल्प ऐसे भी होते हैं जिन्हें कोई भी व्यक्ति ले सकता है और अपने जीवन को सुंदर और सफल बना सकता है इसी प्रकार के कुछ संकल्पों को इस लेख के माध्यम से मैं आप सभी पाठकों के साथ आज साझा करना चाहूंगी:
१. नई वर्ष की नव बेला में आइए हम सभी यह संकल्प लें कि अब से हम अपने प्रति ईमानदार रहेंगे, अपना पूरा-पूरा ख्याल रखेंगे और खुद को खुश रखने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देंगे ।अपने स्वास्थ्य का और अपनी खुशियों का सर्वप्रथम ख्याल हमें ही रखना होगा तभी तो हम अपनों को खुश और स्वस्थ रख पाएंगे।
२. आइए,संकल्प लें कि हम अपनी नौकरी,अपने व्यवसाय और जिस किसी भी क्षेत्र में हम कार्यरत हैं उस क्षेत्र में अपना 200% योगदान देंगे और पूरी ईमानदारी से अपने सभी कर्तव्यों का निर्वाह करेंगे, काम से जी नहीं चुराएंगे,क्योंकि यह वही क्षेत्र है जहां से हम जीविका उपार्जन करते हैं और अपना तथा अपनों का पालन पोषण करते हैं और ईमानदारी से अर्जित किया हुआ धन ही सदैव हमारी समृद्धि को बढ़ाने में कारगर होता है।
३. नए साल में यह संकल्प भी लें कि समाज में बढ़ रही कुरीतियों और द्वेष भावनाओं को दूर करने में हम सदैव प्रयासरत रहेंगे और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएंगे ताकि एक स्वस्थ समाज की नींव रखी जा सके।
४. सबसे महत्वपूर्ण संकल्प यह लेना होगा कि आज के काम को कल पर नहीं छोड़ना होगा और सभी कार्य समय पर निपटाने की आदतों को विकसित करना होगा । यकिन मानिए,यदि यह संकल्प पूरा करने में हमें सफलता हासिल हो गई तो बाकी सभी संकल्प स्वयं ही पूरे होते जाएंगे।
५. हमारे समाज और देश में चल रहे धार्मिक द्वंद्वों, दुराचार और भ्रष्टाचार को समाप्त करने का संकल्प भी हमें लेना ही होगा तभी हम अपने देश और विश्व को एक नया रूप दे पाएंगे। हमें संकुचित सोच के दायरे से बाहर निकलना होगा क्योंकि अगर सभी यह सोचने लगे कि हमारे एक के करने से समाज में कोई बदलाव नहीं आने वाला तो कोई भी व्यक्ति समाज सुधार के लिए आगे नहीं आएगा और समाज में कभी भी कोई सकारात्मक बदलाव नहीं आ पाएगा। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि एक और एक 11 होते हैं और हम सभी मिलकर जब किसी मुहिम में जुड़ जाते हैं तो सफल होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता।
6.देश के हालातों को देखते हुए हमें यह संकल्प भी लेना होगा कि हम इस नए वर्ष से खाना न स्वयं बर्बाद करेंगे और न ही किसी दूसरे को करने देंगे और बचे हुए खाने को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सके,इस बात का भी हम खास ख्याल रखेंगे। थाली में उतना ही लेंगे जितना हम खा सकें।
७.शारीरिक स्वच्छता अर्थात फिजिकल फिटनेस और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए हमें संकल्प लेना होगा कि हम नियमित व्यायाम करेंगे,योग करेंगे आलस्य का त्याग करेंगे,मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहेंगे,प्रकृति के सान्निध्य में रहेंगे ,नकारात्मकता को दूर करेंगे और समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी फैलाएंगे ताकि हम एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकें।
इसी प्रकार के अन्य अनेक संकल्प हो सकते हैं ।यह प्रत्येक व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह अपने जीवन को बेहतरीन बनाने के लिए क्या प्रण लेता है, क्या संकल्प लेता है और उन संकल्पों को पूरा करने के लिए कितनी ईमानदारी से प्रयास करता है। नव वर्ष की इस शुभ बेला में आओ, हम सब मिलकर एक दूसरे की खुशियों, सुखों और बेहतरी के लिए परमपिता परमात्मा से सच्चे दिल से दुआएं करें और अपने देश को उन्नति और प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए एक दूसरे से वायदा करें। विश्व कल्याण के लिए स्वयं को प्रतिबद्ध करें और सभी का कल्याण करते हुए अपने राष्ट्र को विश्वगुरु कहलवाने के सार्थक प्रयास करें।
महलों के संग झोंपड़ में भी जब उजियारा छाएगा,
तब ही भारतवर्ष हमारा विश्वगुरु कहलाएगा।
आप सभी के लिए नववर्ष 2024 मंगलमय हो।