सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरने वाले शेरफन रदरफर्ड की मात्र 39 गेंदों में छह छक्कों और दो चौकों की मदद अविजित 68 रन की तूफानी पारी की मात्र 30 रन पर पांच विकेट गंवाने वाली मेजबान वेस्ट इंडीज ने न्यूजीलैंड को टोरूबा के ब्रायन लारा स्टेडिमम में आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप ग्रुप सी मैच में बृहस्पतिवार को 13 रन से हरा लगातार तीसरी जीत के साथ सुपर 8 जगह बना ली। न्यूजीलैंड पर लगातार दूसरी हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट(3/16), टिम साउदी (2/21) और लॉकी फर्गुसन (2/27) के सामने विस्फोटक बल्लेबाजों से भरी मेजबान वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर आंद्रे रसेल (14 रन, 7 गेंद, एक छक्का, दो चौके) सहित अपने शुरू के सात मात्र 76 रन पर खो दिए लेकिन रदरफर्ड ने अकेले ही दे दनादन कर छक्कों की बारिश कर 68 रन की तूफानी खेल वेस्ट इंडीज को निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट प 149 रन के कुछ सम्मानजनक व चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। वेस्ट इंडीज ने 18 ओवर नौ विकेट 112 रन पर खो दिए थे और रदरफर्ड ने आखिरी दो ओवर में 39 रन जोड़ उसे 149 तक पहुंचाया। रदरफर्ड ने मिचैल के एक ओवर में तीन छक्के जड़ वेस्ट इंडीज को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
वेस्ट इंडीज के तूफानी गेंदबाज अल्जारी जोसेफ(4/19) और बाएं हाथ के स्पिनर गुड़ाकेश मोती (3/25) के स्पिन के जादू की बदौलत जवाब में सलामी बल्लेबाज फिन एलेन (26 रन, 23 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) और ग्लेन फिलिप्स (40 रन, 33 गेंद, दो छक्के,तीन चौके) की तूफानी पारियों के बावजूद न्यूजीलैंड को निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 136 रन पर रोक अपनी टीम को दमदार लगातार तीसरी जीत दिला कर सुपर आठ में पहुंचा दिया।
रदरफर्ड की पारी ने पारी ने हमें भरोसा दिया ‘
‘मैं अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश हूं। खराब मौसम के कारण पिच का मिजाज जैसा था उसे देखते हुए अपनी टीम के साथियों से बातचीत में कहा कि हममें से किसी को तो विलक्षण पारी खेलनी होगी। हमने हमेशा ही माना है कि वैयक्तिक प्रतिभा व कौशल की थी। रदरफर्ड की पारी ने पारी ने हमें भरोसा दिया। हमने गेंदबाजी करते हुए इस बात पर चर्चा की कि इस पिच पर हार्ड लेंग्थ से गेंदबाजी की जरूरत थी और स्पिनर ने गेंद को स्पिन कराने की कोशिश की। जहां तक स्पिनरों से जल्द शुरू में गेंदबाजी करने की बात है तो मैं इस बाबत यही कहूंगा कि आपको उन्हीं गेंदबाजों से गेंदबाजी की जरूरत है जो आपको उपलब्ध है। हमारे पास न्यूजीलैंड जैसे तेज गेंदबाज नहीं है। ऐसे में मुझे उन्हीं से गेंदबाजी करानी थी।
– रामैन पॉवेल, वेस्ट इंडीज के कप्तान