न्यूजीलैंड ने चैंपियन इंग्लैंड को नौ विकेट से करारी शिकस्त दे किया शानदार आगाज

  • कॉनवे व रवींद्र ने वन डे विश्व कप में अपने अपने पहले ही मैच में जड़े अविजित शतक

सत्येन्द्र पाल सिंह

2023 के आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप का पहला शतक न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे के नाम रहा। दक्षिण अफ्रीका में जन्में और बेहतर भविष्य की तलाश में सब कुछ छोड़ न्यूजीलैंड में आ बसे कॉनवे ने न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम में जगह बनाने के बाद पीछे पलट कर नहीं देखा और क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उसकी टीम का अहम हिस्सा बन गए। अपना अपना पहला आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप में खेल रहे दक्षिण अफ्रीका में जन्में 32 बरस के डेवॉन कॉनवे और २३ बरस के भारतीय मूल के बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर मैन ऑफ द’ मैच रचिन रवींद्र के तूफानी शतकों तथा रफ्तार के सौदागर मैट हेनरी (3/48) की धारदार गेंदबाजी से पिछली उपविजेता न्यूजीलैंड को अहमदाबाद में आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप 2023 के उदघाटन मैच में बृहस्पवितार को मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को 82 गेंदों के बाकी रहते नौ विकेट से हराकर शानदार आगाज किया। मेजबान इंग्लैंड ये 2019 के वन डे विश्व कप के फाइनल में निर्धारित 50 -50 में स्कोर बराबर रहने और फिर सुपर ओवर में ‘टाई’ रहने के बाद ज्यादा ‘चौके’ जडऩे के चलते पहली बार खिताब जीता था। न्यूजीलैंड ने बृहस्पतिवार की जीत के साथ 2019 के वन डे विश्व कप फाइनल की हार की कसक को बहुत हद तक कम दिया। इंग्लैंड के क्रिस वॉक्स की रफ्तार, सैम करेन की स्विंग और लेग स्पिन आदिल राशिद की स्विंग कॉनवे और रवींद्र के सामने बेदम नजर आई। इंग्लैंड को ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की कमी बुरी अखरी। इंग्लैंड के लिए इस करारी हार के बाद अपना आत्मविश्वास पाना बेहद मुश्किल किया

हेनरी ने पारी के तीनों चरणों में एक एक विकेट चटका कर तथा बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर (2/37) और कामचलाउ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स (2/17) ने एक इकाई के रूप में गेंद से धार दिखा अनुभवी जो रूट (77 रन, 86 गेंद, एक छक्का) और कप्तान जोस बटलर (43 रन, 42 गेद, छक्के, दो चौके) की पांचवीं विकेट की 70 रन की भागीदारी के बावजूद हर थोड़े थोड़े अंतराल पर विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड को 50 ओवर में नौ विकेट पर 282 रन रोक कर अपने कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम के पहले फील्डिंग करने के फैसले को सही साबित किया।अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे और नौजवान रचिन रवींद्र की दूसरे विकेट की 273 रन की असमाप्त भागीदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने मात्र 36.2 ओवर में मात्र एकं विकेट खोकर 283 रन बना मैच जीत लिया। कॉनवे 121 गेंद खेल कर तीन छक्कों और 19 चौकों की मदद से 152 और रचिन रवींद्र मात्र 96 गेंद खेल कर पांच छक्कों और 11 चौैकों की मदद से 123 रन बनाकर अविजित रहे। न्यूजीलैंड ने मात्र दस पर विल यंग(0) का विकेट खो दिया और उन्हें अपनी पहली ही गेंद पर सैम करेन ने कप्तान विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया।
वन डे विश्व कप में अपना पहला मैच खेल रहे न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉनवे ने इंग्लैंड के मार्क वुड की शॉर्ट पिच को पुल कर एक रन लेकर मात्र 83 गेंद खेल कर दो छक्कों और 13 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। यह कॉनवे का कुल मिला कर 23 मैचों में यह पांचवां अंतर्राष्ट्रीय वन डे शतक पूरा किया। वहीं रचिन रवींद्र ने अपना 13 वां अंतर्राष्ट्रीय वन डे मैच खेलते हुए ऑफ स्पिनर लियाम लिविंगस्टन की गेंद को मिडविकेट पर खेल एक रन दौड़ कर मात्र 82 गेंद खेल कर चार छक्कों और नौ चौकों की मदद से अपना पहला शतक पूरा किया और न्यूजीलैंड के लिए वन डे विश्व कप में जमाया सबसे तेज शतक है। न्यूजीलैंड को फिटनेस की दिक्कतों के चलते न्यूजीलैंड को तेज गेंदबाज टिम साउदी व नियमित कप्तान केन विलियमसन उपलब्ध नहीं थे लेकिन रचिन ने पहले गेंंद से कमाल दिखा तेज दिखाने वाले इंग्लैंड के नौजवान बल्लेबाज हैरी ब्रुक्स (25 रन, 16 गेंद, एक छक्का, चार चौके) का विकेट चटकाने के बाद बल्ले से धमाल कर वन डे विश्व का पहल अद्र्धशतक जड़ न्यूजीलैंड की जीत की राह आसान कर दी।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने अपने चतुर गति परिवर्तन से पारी के शुरू और खासतौर तथा आखिर के ओवरों में बढिय़ा गेंदबाजी कर इंग्लैंड के डेविड मलान(14 रन, 24 गेंद, दो चौके) को, फिर पारी के बीच कप्तान बटलर को ऑफ स्टंप के बाहर स्ट्रोक खेलने पर मजबूर कर तथा पारी के आखिर में सैम करेन (14 रन) को आउट किया। हेनरी ने ऑफ स्टंप और उसके बाहर ही गेंदबाजी करा कर मलान, बटलर और सैम करेन-तीनों को विकेटकीपर कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम के हाथों कैच कराया। हेनरी ने साथ ही साथी रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट (1/48) को गेंद पर लियाम लिविंगस्टन (20 रन, 22 गेंद, तीन चौके) लॉन्ग ऑन पर कैच कराया। न्यूजीलैंड के स्पिन ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने हैरी ब्रुक्स को डीप स्कवॉयर लेग पर डेवॉन कॉनवे के हाथों कैच कराया। न्यूजीलैंड के लिए कामचलाउ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने पहले तो इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली (11 रन, एक चौका 17 गेंद)को बोल्ड किया और फिर अपने शतक की ओर बढ़ रहे जो रूट उनकी गेंद को रिवर्स स्वीप करने के फेर में पारी के 42 वें ओवर में सातवें बल्लेबाज के रूप आउट हुए। बाएं हाथ के स्पिनर सेंटनर ने विस्फोटक रुख अपनाने वाले सलामी बल्लेबाज जॉनी बैरिस्टो (33 रन, 35 गेंद, एक छक्का, चार चौके) को मिचेल के हाथों कैच करा तोड़ इंग्लैंड को पहला झटका दिया और फिर पारी के आखिरी में क्रिस वॉक्स (11) को यंग के हाथों कैच कराया।