सेंटनर के सात विकेट और लैथम के 86 रन से न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट पर कसा शिकंजा

New Zealand tightened its grip on the second test with Santner's seven wickets and Latham's 86 runs

  • न्यूजीलैंड को कुल 301 रन की बढ़त, दूसरी पारी में पांच विकेट शेष
  • भारत के ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने अब तक टेस्ट में चटकाए कुल 11 विकेट

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर (7/53) की टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और कप्तान टॉम लैथम की 86 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत नयूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पुणे में दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 198 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 301 कर मैच पर पूरी तरह अपनी शिकंजा कस लिया। दूसरे दिन का खेल बंद होने के समय विकेटकीपर टॉम ब्लूंडल 70 गेंद खेल कर दो चौकों की मदद से 30 और ग्लेन फिलिप्स 29 गेंद खेल कर एक चौके की मदद से नौ रन बनाकर क्रीज पर थे। न्यूजीलैंड ने भारत से पहला टेस्ट आठ विकेट से जीता था। न्यूजीलैंड ने अब भारत में अपनी टेस्ट सीरीज जीत की उम्मीद जगा दी है। भारत यदि न्यूजीलैंड से यह टेस्ट सीरीज हार जाता है तो 12 बरस में पहली बार अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज हारेगा।

भारत के ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में कप्तान टॉम लैथम (86 रन,133 गेंद, दस चौके), डेवॉन कॉनवे (17 रन, 25 गेंद, दो चौके), रचिन रवींद्र ( 9 रन, 13 गेंद, एक चौका) और डैरल मिचेल (18 रन, 23 गेंद, दो चौके) के रूप में चार विकेट चटका कर इस टेस्ट में अपने विकेट की संख्या कुल 11 कर ली। सुंदर ने पहली पारी में अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर 59 देकर सात विकेट चटकाए थे। विल यंग का विकेट ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (1/67) ने चटकाया।

बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर (7/53) और ऑफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स (2/26) आपस में मिलकर ने शुक्रवार स्पिन का जाल बुन कर भारत की पहली पारी 156 रन पर समेट कर न्यूजीलैंड को 103 रन की अहम बढ़त दिला दी। वाशिंगटन सुंदर 21 गेंद खेल कर एक छक्के और दो चौकों की मदद से 18 रन बनाकर नॉटआउट रहे। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ((30 रन, 60 गेंद, चार चौके) , शुभमन गिल (( 30 रन, 72 गेंद, एक छक्का, दो चौके) और रवींद्र जडेजा ((38 रन, 46 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) को छोड़ कर भारत की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी के 259 रन बनाए थे।

कप्तान टॉम लैथम( 86 रन, 133 गेंद, दस चौके ) ने न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में विल यंग (23 रन, 28 गेंद, दो चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 तथा टॉम ब्लूंडल के साथ पांचवें विकेट के लिए 60 रन जोड़ कर उसे मजबूत स्थिति में पहुंचाया। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी का तेज आगाज कर चायकाल तक दो विकेट पर 85 रन बनाकर कुल 188 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। चायकाल के समय कप्तान टॉम लैथम छह चौकों की मदद से 60 गेंद खेल कर 36 और रचिन रवींद्र एक चौके की मदद से सात रन बनाकर क्रीज पर थे। पहली पारी के भारत के सबसे कामयाब ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने डेवॉन कॉनवे(17 रन, 25 गेंद, दो चौके ) को स्वीप करने पर मजबूर एलबीडब्ल्यू आउट कर पहला झटका दिया और न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में पहला विकेट 36 रन पर खोया। विल यंग ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की तेजी से स्पिन हो भीतर आती गेंद का खेलने से चूके और गेंद सीधे उनके पैड पर पड़ी अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और न्यूजीलैंड ने दूसरा विकेट 78 रन पर खोया। चायकाल के बाद सबसे खतरनाक रचिन रवींद्र (9 रन, 13 गेंद, एक चौका) ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर की स्पिन हो बाहर जाती गेंद को कट करने की कोशिश में बोल्ड उनका दूसरी पारी में दूसरा शिकार बने और न्यूजीलैंड ने दूसरा शिकार बने न्यूजीलैंड ने चायकाल के बाद तीसरा विकेट 89 रन पर खो दिया। डैरल मिचेल तेजी से रन बनाने की फिराक में सुंदर की गेंद की पिच तक पहुंचने बिना उनकी गेंद को उड़ाने गए और लॉन्ग ऑन पर यशस्वी जायसवाल को कैच थमा बैठे और न्यूजीलैंड ने अपना चौथा विकेट 123 पर खोया। मिचेल दूसरी पारी में संदर का तीसरा और इस टेस्ट मैच का दसवां शिकार बने। कप्तान सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम ने वाशिंगटन सुंदर की गेंद को स्वीप करने से चूके और गेंद सीधे उनके पैड पर पड़ी अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया इस लैथम ने रिव्यू लिया यह बेकार गया और न्यूजीलैंड ने अपना पांचवां विकेट 183 रन पर खोया।

इससे पहले भारत के दोनों सबसे अनुभवी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा (0)और विराट कोहली (1) सस्ते में आउट हुए। न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने विराट और ऋषभ पंत (18 रन, 19 दो चौके) को बोल्ड किया। न्यूजीलैंड के स्पिनर सेंटनर और फिलिप्स ने आपस में नौ विकेट बांट कर भारत की पहली पारी सस्ते में समेटी। बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर और ऑफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने दूसरे दिन शुक्रवार सुबह स्पिन का जाल बुनते हुए आपस में छह विकेट बांट कर भारत का स्कोर लंच तक पहली पारी में छह विकेट पर 107 रन कर उसकी हालत खस्ता कर दी। भारत ने दूसरे दिन सुबह के पहले सत्र में 91 रन जोड़ कर अपने छह विकेट गंवाए। लंच तक सेंटनर ने 36 रन देकर चार और फिलिप्स ने 26 रन देकर दो विकेट चटकाए थे। जायसवाल और शुभमन गिल ने दूसरे दिन सुबह एक विकेट पर 16 रन से भारत की पहली पारी दूसरे दिन सुबह आगे शुरू की। शुभमन गिल ने यशस्वी साथ दूसरे विकेट के लिए 21.3 ओवर में 49 रन जोड़ कर भारत के स्कोर को 50 रन पर पहुंचाया था कि वह बाए हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर की गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने के लिए आगे पैर निकाला लेकिन गेंद सीधे उनके पैड पर पड़ी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू घोषित किया। स्कोर में छह रन ही जुड़े कि विराट कोहली (1) सेंटनर के अगले ओवर में उनकी फुलटॉस को उड़ाने से चूके और गेंद मिडलस्टंप पर गिरने के बाद उनका ऑफ स्टंप उ़डा ले गई भारत ने तीसरा विकेट गंव दिया। जमकर खेल रह यशस्वी जायसवाल ने ऑफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स की गिरने के भीतर आती गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश में स्लिप में डैरल मिचेल को कैच थमा दिया और भारत चौथा विकेट 70 रन पर गंवा दिया। ऋषभ पंत ने ऑफ स्पिनर फिलिप्स की नीचे रही तेजी से भीता आती गेंद को खेलने सये चूके और बोल्ड हो गए और भारत ने पांचवां 83 रन पर खो दिया। सरफराज खान (11 रन, 24 गेंद, एक चौका) बेवजह ही सेंटनर की गेंद को उड़ाने की कोशिश मे रुर्की को डीप मिडऑफ पर कैच थमा बैठे और भारत ने छठा विकेट 34 वें ओवर में 95 रन पर खो दिया। सेंटनर की नीची रह गेंद को रविचंदन अश्विन (1) फ्लिक करन से चूके और गेंद उनके पैड पर पड़ी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और भारत ने सातवां विकेट 103 रन पर खो दिया। भारत ने लंच के समय सात विकेट पर 107 रन बनाए थे।

रवींद्र जडेजा बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर की गिरने के बाद तेजी से स्पिन होती गेंद को खेलने से चूके और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और भारत ने अपना आठवां विकेट 136 रन पर खो दिया सेंटनर के रूप में जडेजा ने पारी का पांचवां विकेट चटकाया, जडेजा ने आउट होने से सुंदर के साथ सातवें विकेट के लिए 33 रन की भागीदारी की और नए बल्लेबाज आकाशदीप ने उनकी पांचवीं गेंद पर छक्का उड़ाया स्कोार को 142 रन पर लेकिन अगली नीची रही गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने से चूके और बोल्ड होकर उनका पारी का छठा शिकार बने। आकाशदीप के आउट होने के बाद सुंदर ने बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल की गेंद तीसरी गेंद पर चौका, चौथी पर छक्का और अंतिम गेंद पर चौका जड़ 14 रन बना भारत के स्कोर को 152 रन पर पहुंचाया। सेंटनर ने जसप्रीत बुमराह (0) को एलबीडब्लयू आउट का भारत की पहली पारी लंच के आधा घंटा बाद 45.6 ओवर में 156 रन पर समेटी दी।