- न्यूजीलैंड लगातार चौथी जीत से अंक तालिका में शीर्ष पर
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के क्षेत्ररक्षकों द्वारा टपकाए पांच कैच और विकेटकीपर इकराम अलिखिल के रचिन रवींद्र को विकेटकीपर इकराम अलिखिल के स्टंप करने से चूकने सहित मिले आधा दर्जन जीवनदानों का पूरा लाभ उठाया। लेग स्पिनर राशिद खान की गेंद पर मिले दो जीवनदानों का लाभ उठाकर कप्तान टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स और सलामी बल्लेबाज विल यंग के अद्र्बशतकों तथा रफ्तार के सौदागर लॉकी फर्गुसन और बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर द्वारा चटकाए तीन तीन विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को चेन्नै में आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप 2023 के मैच मेंं बुधवार को 149 रन से करारी शिकस्त दी। न्यूजीलैंड की टीम लगातार चौथी जीत दर्ज कर कुल आठ अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गई। अफगानिस्तान को बुुधवार की हार से यह अहसास जरूर हो गया कि बराबर उलटफेर करने के लिए उनकी टीम को हर मौके को भुनाना होगा।
मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से हरा बड़ा उलटफेर करने वाली अफगानिस्तान ने यदि पिछली उपविजेता न्यूजीलैंड के पांच कैच टपकाने और स्टंप करने का मौका न गंवाया तो वह लगातर दूसरा उलटफेर कर सकती थी। टॉम लैथम (68 रन, 74 गेंद, दो छक्के,तीन चौके) और मैन ऑफ दÓ मैच ग्लेन फिलिप्स (71 रन, 80 गेंद, चार छक्के, चार चौके) पांचवीं विकेट की 144 रन की भागीदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर पारी के अधबीच लडख़ड़ाने के बावजूद निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 288 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में रफ्तार के सौदागर लॉकी फर्गुसन (3/19) व ट्रेंट बोल्ट (2/16) और बाएं हाथ स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर(3/39) ने कहर बरपा कर अफगानिस्तान को 34.4 ओवर में मात्र 139 रन पर ढेर कर न्यूजीलैंड को जीत दिला दी।
रहमत शाह(36 रन, 62 गेंद, एक चौका) और अजमतुल्लाह ओमरजई (27 रन, 32 गेंद, दो चौके) की चौथे विकेट विकेट 54 रन की भागीदारी को छोड़ कर अफगानिस्तान की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। विकेटकीपर बल्लेबाज इकराम अलीखिल 21 गेंद कर तीन चौकों की मदद से 19 रन बनाकर अविजित रहे। अफगानिस्तान ने अपने अंतिम पांच विकेट मात्र 24 गेंदों में 14 रन जोड़ कर खोए। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज फर्गुसन ने अपने सातवें और पारी के 34 वें ओवर में राशिद खान(8) को बोल्ड किया औैर मुजीब उर रहमान खाता खोले बिना ही उनकी गेंद पर विल यंग के हाथों लपके। बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर ने अपने आठवें और पारी के 35 वें ओवर की दूसरी गेंद पर नवीन उल हक(0) को चैपमैन के हाथों कैच कराने के बादं और चौथी गेंद पर फजल हक फारूकी को बोल्ड कर अफगानिस्तान की पारी समेट कर न्यूजीलैंड को 15.2 ओवर के बाकी रहते जीत दिला दी।
इससे पूर्व अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह ओमरजई द्वारा पारी के 21 वें ओवर की दूसरी गेंद पर पहले रचिन रवींद्र (32 रन, 41 गेंद, एक छक्का , दो चौके) को बोल्ड कर उनकी और विल यंग (54 रन, 64 गेंद, तीन छक्के , चार छक्के) की दूसरी विकेट की 79 रन की भागीदारी को तोड़ा और इसी ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने यंग को विकेटकीपर इकराम के हाथों लपकवाया। ं डैरल मिचेल (1)के लेग स्पिनर राशिद खान की उड़ाने के फेर में इब्राहिम जादरान को कैच थमाने के साथ न्यूजीलैंड नौ गेंदों के भीतर एक रन में तीन विकेट गंवा गहरे संकट में फंस गई और 21.4 ओवर उसका स्कोर चार विकेट पर 110 रन हो गया। 21 ओवर में न्यूजीलैंड ने एक विकेट खोकर 109 रन बनाए थे। एक समय न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने पारी के 48 वें ओवर में पहली गेंद पर फिलिप्स को लॉन्ग ऑन पर राशिद खान के हाथों कैच करा उनकी और लैथम की पांचवें विकेट की 144 रन की इस भागीदारी को तोड़ा और तीसरी गेंद पर लैथम को बोल्ड कर न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 255 रन कर दिया। मार्क चैपमैन मात्र 12 गेंद खेल करएक छक्के और दो चौकों की मदद से 25 और मिचेल सेंटर एक चौके की मदद से सात रन बनाकर अविजित रहे और इन दोनों ने सातवें विकेट के मात्र 15 गेंदो में 33 रन की असमाप्त भागीदारी की।
राशिद की गेंद पर लैथम के दो कैच छूटे, रवींद्र को स्टंप करने से चूके इकराम
अफगानिस्तान को राशिद की गेंद पर लैथम के दो कैच सहित पांच कैच टपकाने और रवींद्र को स्टंप करने का मौका चूकने सहित न्यूजीलैंड को दिए आधा दर्जन जीवनदान बेहद महंगे पड़े। कैच छोडऩे का सबसे ज्यादा खामियाजा अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद को सबसे उठाना पड़ा और उनकी गेंद पर विकेटकीपर इकराम अलिखिल ने रचिन रवींद्र को स्टंप करने का मौका चूका ही उनकी गेंद पर कप्तान टॉम लैथम का पहला कैच शॉर्ट कवर में मुजीब उर रहमान ने छोड़ा और इससे अगले ओवर में कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने भी उनका कैच टपकाया। सबसे पहले नौजवान बल्लेबाज विल यंग का फजल फारूकी गेंद पर रहमत शाह ने स्लिप में कैच टपकाया। रचिन रविंद्र का पहले तो मुजीब उर रहमान की गेंद पर कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने मिडविकेट पर टपकाया। पारी के 46 वें में नवीन उल हक की गेंद पर फिलिप्स का कैच लॉन्ग ऑन पर राशिद कैच से छूटा