- न्यूजीलैंड की 1988 के बाद भारत पर उससे घर में पहली टेस्ट जीत
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : विल यंग और मैन ऑफ द’ मैच पहली पारी में शतक जड़ने वाले भारतीय मूल के रचिन रवींद्र की तीसरे विकेट की 75 रन की अटूट भागीदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में मात्र 27.4 ओवर में दो विकेट खोकर 110 रन बना भारत से बेंगलुरू मे पहला क्रिकेट टेस्ट मैच पांचवें और आखिरी रविवार को लंच से पहले आठ विकेट से जीत लिया। यंग ने रवींद्र जडेजा की गेंद को कट कर चौका जड़ न्यूजीलैंड को यह यादगार जीत दिलाई। यंग 76 गेंद खेल एक छक्के और सात चौकों की मदद से 48 और रचिन रवींद्र 46 गेंद खेल खेल छह चौकों की मदद से 39 रन बनाकर नॉटआउट रहे। न्यूजीलैंड की भारत के खिलाफ उसके घर में यह तीसरी और 1988 के बाद पहली टेस्ट जीत है। न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट जीतने के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत के खिलाफ 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अब वह आगे के दो टेस्ट मैचों के लिए बेहतर प्लानिंग करेंगे।
भारत को पहली पारी में मात्र 46 रन पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन बनाकर 356 की विशाल बढ़त हासिल की थी। जवाब में भारत ने सरफराज खान ( (150 रन, 195 गेंद, तीन छक्के, 18 चौके) और ऋषभ पंत ( 99 रन, 105 गेंद, 5 छक्के,नौ चौके) की चौथे विकेट की 177 रन की भागीदारी की बदौलत दूसरी पारी में 462 रन बना कर न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए दूसरी पारी में 107 रन बनाने का लक्ष्य रखा था। न्यूजीलैंड को जीत के लिए दूसरी पारी में 107 रन बनाने का लक्ष्य मिला और कम होती रोशनी के चलते मात्र चार गेंद फेंकी गई और ये चारों गेंद सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम ने खेली और कोई रन नहीं बनाया और बारिश और कम होती रोशनी के चलते चौथे दिन का खेल बंद कर दिया। कप्तान टॉम लैथम और डेवॉन कॉनवे की सलामी जोड़ी ने अंतिम दिन रविवार सुबह न्यूजीलैंड की पहली पारी आगे शुरू की। भारत के तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (2/29) ने अपने पहले ओवर की आखिरी तेज सी स्विंग होती भीतर आती गेंद पर कप्तान टॉम लैथम (0 रन, 6 गेंद) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया और न्यूजीलैंड ने पहला विकेट बिना कोई रन बनाए खो दिया। तब भारत को चमत्कार की आस जगी। बुमराह ने अपने सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर डेवॉन कॉनवे (17 रन, 39 गेंद, तीन चौके) को तेजी सी भीतर आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 35 कर दिया। बुमराह की भीतर आती गेंद को कॉनवे खेलने से चूके और इस अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया लेकिन भारत के रिव्यू लेने पर अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और उन्हें पैवेलियन लौटना पड़ा। कॉनवे ने आउट होने से पहले विल यंग के साथ दूसरे विकेट के लिए 35 रन जोड़े। रचिन रवींद्र जब क्रीज पर उतरे तो भारत के तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने शुरू के सात ओवरों में लैथम और डेवॉन कॉनवे की सलामी जोड़ी को मात्र 35 रन पर पैवेलियन लौटा चुके थे। रचिन रवींद्र ने मैदान पर उतरते ही उनकी शुरू की तीन गेंदों पर दो चौके जड़े। वहीं यंग ने भारत के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा के पहले ओवर में दो चौके जड़े। रचिन और यंग ने भारत के स्पिनरों को निशाना बनाया और यंग ने बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव की गेंद पर जोरदार छक्का जड़ा।विल यंग और पहली पारी में शतक जड़ने से विश्वास से भरे रचिन रवींद्र ने सकारात्मक अंदाज में बल्लेबाजी का तीसरे विकेट के लिए 75 रन की असमाप्त भागीदारी कर न्यूजीलैंड को जीत दिला कर ही दम लिया।