नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों ने ली शपथ

Newly elected mayor and councilors took oath

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : नगर निगम प्रांगण, देहरादून में नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर सौरभ थपलियाल एवं पार्षदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपस्थित रहे। उन्होंने नगर निगम प्रांगण में पौधारोपण कर स्वच्छ और सुंदर देहरादून का संदेश दिया।

देहरादून नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर सौरभ थपलियाल को कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडेय ने शपथ दिलवाई एवं सभी निर्वाचित पार्षदों को सौरभ थपलियाल द्वारा शपथ दिलावाई गई।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, गणेश जोशी, विधायक खजान दास, श्रीमती सविता कपूर, श्री विनोद चमोली, बृजभूषण गैरोला, दुर्गेश्वर लाल, विनय रोहेला, विश्वास डाबर, आयुक्त नगर निगम श्रीमती नमामि बंसल एवं अन्य लोग मौजूद रहे।