प्रीमियम हेयरकेयर ब्रांड ने एचयूएल इंडिया के साथ पहली बार ब्यूटी एक्सपीरियंस की मेज़बानी की
नीति गोपेन्द्र भट्ट
नई दिल्ली/ जयपुर : नेक्सस न्यूयॉर्क ने हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) के सहयोग से विश्व प्रसिद्ध भारत की प्रतिष्ठित लग्ज़री ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स पर भारत की राजधानी नई दिल्ली से जयपुर तक गुरुवार और शुक्रवार की दो दिवसीय विशेष चार्टर यात्रा के सुखद अनुभव को अपने मेहमानों के साथ साझा किया है ।
यह आयोजन भारत में लक्ज़री ब्रांड एंगेजमेंट क्षेत्र में एक नया और अभिनव प्रयास है। पैलेस ऑन व्हील्स जो कि दुनिया भर में एक प्रतिष्ठित लग्ज़री और हेरिटेज महत्व की ट्रेन है पर यात्रा के इस विशेष अनुभव के माध्यम से भारत, अमेरिका और जापान से आमंत्रित चुनिंदा ब्यूटी इन्फ्लुएंसर्स और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स को नेक्सस की उन्नत प्रोटिओमिक हेयरकेयर तकनीक से रूबरू कराया गया।
राजस्थान की “पधारो म्हारे देश” थीम पर आधारित इस अनूठे आयोजन में भारत, अमेरिका और जापान के चुनिंदा ब्यूटी इन्फ्लुएंसर्स, सैलून प्रोफेशनल्स, डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स और ट्रेड पार्टनर्स शामिल हुए , जिससे वैश्विक स्तर पर ब्यूटी इनोवेशन और उपभोक्ता रुझानों पर संवाद को बढ़ावा मिला।
एक अनोखा ब्रांड बना अनुभव का मंच
देश में इस प्रकार का आयोजन पहली बार हुआ है जब किसी प्रीमियम ब्यूटी ब्रांड ने लग्जरी ट्रेन के साथ ब्रांड एक्सपीरियंस के लिए पैलेस ऑन व्हील्स को चार्टर किया। राजस्थान की समृद्ध राजसी विरासत के बीच नेक्सस के सैलून-ग्रेड, वैज्ञानिक रूप से उन्नत हेयरकेयर फ़ॉर्मूलेशन्स को प्रस्तुत करते हुए महसूस किया गया यह अनुभव इस उत्पाद की शिक्षा और सांस्कृतिक प्रस्तुति का अनूठा संगम बना है।
साझेदारी के बारे में
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने वर्ष 2025 की गर्मियों में नेक्सस को भारत में लॉन्च किया था, जो कि कंपनी के प्रीमियम और प्रोफेशनल ब्यूटी सेगमेंट में रणनीतिक प्रवेश का प्रतीक है। नेक्सस अपने 40 वर्षों से अधिक के प्रोटिओमिक रिसर्च अनुभव के साथ भारतीय बाजार में ऐसे उन्नत हेयरकेयर समाधान प्रस्तुत करता है, जो स्थानीय जलवायु और बालों की विशिष्ट आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किए गए हैं।
भारतीय रेल और राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) द्वारा संचालित पैलेस ऑन व्हील्स वर्तमान में ईटीएसपीएल के निदेशक भगत सिंह लोहागढ़ के नेतृत्व और प्रबंधन में चलाई जा रही है। पैलेस ऑन व्हील्स को विश्व की श्रेष्ठ लक्ज़री ट्रेनों में से एक माना जाता है। यह ट्रेन कॉर्पोरेट इवेंट्स, एमआई सीई , विशेष अवसरों और खास तरह की अनुभवात्मक यात्राओं के लिए न्यूनतम 60 यात्रियों के साथ चार्टर की जा सकती है। यह शाही रेल गाड़ी प्रीमियम ब्रांड एक्टिवेशन के लिए एक आदर्श मंच बनाती है।
विशेष अनुभव की झलक
इस चार्टर आयोजन के अंतर्गत
इंटरएक्टिव प्रोडक्ट डेमोंस्ट्रेशन – नेक्सस प्रोमेंड रेंज, जिसमें ऑयल रेज़रेक्शन सीरम और वैज्ञानिक शिक्षा ज़ोन – प्रोटिओमिक तकनीक और प्रोटीन-आधारित हेयर रिपेयर की जानकारी के साथ -साथ सांस्कृतिक अनुभव के रूप में पारंपरिक राजस्थानी स्वागत और लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ,लक्ज़री आतिथ्य तथा पैलेस ऑन व्हील्स की विशिष्ट सेवा और उत्कृष्ट फाइन डाइनिंग अनुभव भी शामिल रहा जिसने पेशेवर दृष्टिकोण के साथ यात्रा के अनुभव को द्विगुणित कर दिया ।
प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों पर फोकस
इस आयोजन में भारत, अमेरिका और जापान से आए कुल 60 विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया , जिनके साथ लगभग 40 क्रू एवं ऑनबोर्ड स्टाफ सदस्यों का अविस्मरणीय सहयोग रहा।प्रतिभागियों में भारत के अग्रणी ब्यूटी इन्फ्लुएंसर्स, सैलून प्रोफेशनल्स और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स,संयुक्त राज्य अमेरिका के ब्यूटी इंडस्ट्री प्रतिनिधि और संपादकीय विशेषज्ञ तथा जापान के प्रीमियम ब्यूटी बायर्स और वेलनेस इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स
ने इस बहुसांस्कृतिक सहभागिता नेक्सस को एक वैश्विक प्रीमियम हेयरकेयर ब्रांड के रूप में सुदृढ़ किया और भारतीय बाजार में सार्थक संबंध भी स्थापित किए ।
जयपुर के सिटी पैलेस में शाही भोज का आनंद
शाही रेल गाड़ी पर यात्रा कर रहें इन विशेष मेहमानों के सम्मान में गुरुवार को रात्रि जयपुर के ऐतिहासिक सिटी पैलेस में नेक्सस न्यूयॉर्क के अतिथि समूह के सम्मान में विशेष शाही डिनर का आयोजन रखा गया।राजस्थान के शाही वातावरण, पारंपरिक राजस्थानी व्यंजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ यह डिनर अतिथियों के लिए एक यादगार अनुभव बना ।
रणनीतिक ब्रांड पोज़िशनिंग
पैलेस ऑन व्हील्स पर आयोजित यह विशेष कार्यक्रम और यात्रा अनुभव ने भारत में तेजी से बढ़ते लक्ज़री ब्यूटी बाजार में नेक्सस की रणनीतिक ब्रांड की एंट्री को भी प्रदर्शित किया। वैज्ञानिक विश्वसनीयता, सांस्कृतिक प्रामाणिकता और शाही आतिथ्य के संयोजन से इस आयोजन ने नेक्सस को प्रीमियम ब्यूटी सेगमेंट में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है।
पैलेस ऑन व्हील्स-1982 से अब तक का शाही सफ़र
उल्लेखनीय हैं कि शाही रेल गाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स को वर्ष 1982 में राजस्थान पर्यटन विकास निगम और भारतीय रेलवे की संयुक्त पहल के रूप में प्रारंभ किया गया था। यह शाही रेल गाड़ी भारत में लक्ज़री हेरिटेज ट्रेन यात्रा की अग्रदूत है। इसके बेजोड़ शाही केबिन, विश्वस्तरीय आतिथ्य और राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहरों से जुड़े सुव्यवस्थित यात्रा मार्गों के साथ, यह ट्रेन विश्व की प्रमुख लक्ज़री ट्रेनस में शुमार है और इसकी यात्रा के कभी नहीं भूले जाने वाले अनुभवों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी अपनी एक अलग ही पहचान और प्रतिष्ठा है।





