रविवार दिल्ली नेटवर्क
किन्नौर : कल रात जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बारिश के चलते विशेष कर एनएच पांच जो निगुलसरी के पास जो गत वर्ष से यातायात बीच बीच में चट्टानों से पत्थर गिरने व मलवा गिरने से प्रभावित हो रहा है उससे ज़िले के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।
इस साल भीं ये प्वाइंट बीच बीच में चट्टानों से पत्थर गिरने से बार बार अवरूद्ध हो रहा है।ज़िले में सेब और मटर भी इन दिनों शुरु हो गया है, मगर निगुलसरी के पास सड़क अवरूद होने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कल रात को ज़िले में फिर से भारी बारिश होने के कारण निगुलसरी ब्लाक प्वाइंट पर मलवा और चट्टानों के गिरने से एनएच पांच निगुलसरी के पास बुरी तरह से अवरूद को गया है और सड़क से मलवा और पत्थरो को सड़क से हटाने में भारी दिक्कतें आ रही है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 निगुलसरी के पास लगातार भूस्खलन और पत्थरों की बौछार होने से करीब 20 घंटों से अवरूद्ध हुआ है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग अवरूद्ध होने से लोगों वाया तरांडा गांव होते हुए दो घंटे पैदल सफर करने को मजबूर होना पड रहा है।
बताते चले कि किन्नौर जिला व स्पीति क्षेत्र को जोडने के लिए सिर्फ एक यही मार्ग है लेकिन 20 घंटों से अवरूद्ध होने से किसान बागबान भी परेशान है। वही इसी सड़क मार्ग से देश के सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों के लिए रसद समाग्री व अन्य सामान पहुंचाया जाता है।
निगुलसरी के पास लगातार भूस्खलन होने से अवरूद्ध मार्ग को बहाल करना राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्रधिकरण के लिए चुनौती बना हुआ है। इस बारे में डीसी किन्नौर डा अमित कुमार शर्मा ने बताया कि लगातार भूस्खलन होने से अवरूद्ध मार्ग को बहाल करना चुनौती बना हुआ है जेसे ही भूस्खलन बंद होगा मार्ग बहाल करने का कार्य शुरू किया जाएगा और बीमार लोगों को ट्रंसशिमिट कर के भेजा जा रहा है।