इंद्र वशिष्ठ
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को चार राज्यों में 19 स्थानों पर छापेमारी की और प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस के बेल्लारी मॉड्यूल के सरगना मिनाज समेत आठ आतंकियों/ गुर्गों को गिरफ्तार किया है। इन आतंकियों का इरादा बम धमाके (आईईडी विस्फोट) करने का था। इनके पास से बम बनाने का सामान भी बरामद हुआ है।
ये सभी आईएसआईएस के बेल्लारी गिरोह के सरगना मिनाज़ उर्फ मोहम्मद सुलेमान के नेतृत्व में प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसआईएस के आतंक और आतंक से संबंधित कृत्यों और गतिविधियों को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से शामिल थे।
एनआईए ने सोमवार को सुबह कर्नाटक के बेल्लारी, बेंगलुरु , महाराष्ट्र में अमरावती, मुंबई, पुणे, झारखंड में जमशेदपुर, बोकारो और दिल्ली समेत कुल 19 स्थानो पर छापेमारी की।
सरगना मिनाज उर्फ मोहम्मद सुलेमान और सैय्यद समीर को बेल्लारी, अनस इकबाल शेख को मुंबई, मोहम्मद मुनीरुद्दीन, सैय्यद समीउल्ला उर्फ समी, मोहम्मद मुजाम्मिल को बेंगलुरु, श्यान रहमान उर्फ हुसैन को दिल्ली और मोहम्मद शाहबाज़ उर्फ जुल्फिकार उर्फ गुड्डू को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी में आईईडी/बम बनाने का कच्चा सामान जैसे सल्फर, पोटेशियम नाइट्रेट, चारकोल, गनपाउडर, चीनी और इथेनॉल , तेज धार वाले हथियार, बेहिसाब नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेजों के साथ-साथ स्मार्टफोन और अन्य डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए गए।
एनआईए की प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपियों ने आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए आईईडी/ बम के निर्माण के लिए विस्फोटक कच्चे माल का उपयोग करने की योजना बनाई थी।
ये आरोपी हिंसक जिहाद, खिलाफत, आईएसआईएस आदि के रास्ते पर चलते हुए एन्क्रिप्टेड ऐप्स के जरिए लगातार एक-दूसरे के संपर्क में थे। ये आतंकवाद के लिए भर्ती के उद्देश्य से विशेष रूप से कॉलेज के छात्रों को निशाना बना रहे थे, और जिहाद के उद्देश्य से मुजाहिदीन की भर्ती से संबंधित दस्तावेज़ भी प्रसारित कर रहे थे।
सोमवार को की गई छापेमारी भारत के खिलाफ इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) की आतंकवाद विरोधी साजिश को नष्ट करने के एनआईए के प्रयासों का हिस्सा थी।
एनआईए ने 14 दिसंबर, 2023 को आईएसआईएस से प्रेरित बेल्लारी मॉड्यूल के खिलाफ मामला दर्ज किया था। तब से, वह इस मॉड्यूल के सदस्यों को ट्रैक करने और पकड़ने के लिए राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है।
एनआईए बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर रही है और हाल के महीनों में विभिन्न आईएसआईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। एनआईए ने 9 दिसंबर को भी आईएसआईएस के 15 आतंकियों को गिरफ्तार किया था।