एनआईए ने दाऊद के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया

इंद्र वशिष्ठ
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने डी-कंपनी (दाऊद इब्राहिम) के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि कल डी-कंपनी के मुंबई स्थित दो सहयोगियों आरिफ अबूबकर शेख और उसके भाई शब्बीर अबूबकर शेख को गिरफ्तार किया है। यह मामला डी-कंपनी के अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्क की आतंकी/आपराधिक गतिविधियों से संबंधित है, जिसमें दाऊद इब्राहिम कास्कर और उसके सहयोगी हाजी अनीस उर्फ ​​अनीस इब्राहिम शेख, शकील शेख उर्फ ​​छोटा शकील, जावेद पटेल उर्फ ​​जावेद चिकना और इब्राहिम मुश्ताक अब्दुल रज्जाक मेमन उर्फ टाइगर मेमन शामिल हैं। यह हथियारों की तस्करी, नार्को आतंकवाद, मनी लॉन्ड्रिंग, जाली नोट के प्रसार में लिप्त हैं। आतंकवाद के लिए फंड जुटाने के लिए प्रमुख संपत्तियों के अनधिकृत कब्जे/ अधिग्रहण में भी शामिल हैं।

यह गिरोह अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन लश्कर-ए- तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अल कायदा के साथ सक्रिय सहयोग में काम कर रहा हैं। यह मामला 3 फरवरी 2022 को एनआईए द्वारा स्वयं दर्ज किया गया था।

एनआईए को जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी डी-कंपनी की अवैध गतिविधियों में शामिल थे और मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में आतंकी वित्तपोषण /फंडिंग में लिप्त थे। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी दाऊद के साथी शकील शेख उर्फ ​​छोटा शकील के करीबी सहयोगी हैं।

छोटा शकील पाकिस्तान से एक अंतरराष्ट्रीय आपराधिक सिंडिकेट चलाता है। वह भारत में जबरन वसूली, नशीले पदार्थों की तस्करी और हिंसक आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है।