टीएमयू नर्सिंग की पोस्टर प्रतियोगिता में निधि एंड ग्रुप विजेता

  • तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ नर्सिंग के मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग विभाग की ओर से हार्ट पर पोस्टर प्रतियोगिता, की थीम रही- दिल का उपयोग करें, दिल को जानें

रविवार दिल्ली नेटवर्क

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ नर्सिंग के मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग विभाग की ओर से हृदय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में बीएससी नर्सिंग थर्ड ईयर के स्टुडेंट्स निधि और प्रेरणा का ग्रुप-23 विजेता रहा। बीएससी नर्सिंग सेकेंड ईयर की पावनी अग्रवाल, अमीषा जॉन विंसेट और हिमानी चौधरी का ग्रुप-26 दूसरे, जबकि पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग फर्स्ट ईयर की हिमांशी और दीपांशी का ग्रुप-11 तीसरे स्थान पर रहा। पोस्टर प्रतियोगिता की थीम- दिल का उपयोग करें, दिल को जानें रही। इससे पहले मुख्य अतिथियों- कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज़ के वाइस प्रिंसिपल प्रो. नवनीत कुमार, बाल चिकित्सा विभाग के प्रो. योगेश कुमार को बुके देकर सम्मानित किया गया।

पोस्टर प्रतियोगिता में पोस्टर्स की प्रासंगिकता, डिजाइन, लेआउट, रंग संयोजन, प्रस्तुति, प्रश्नों का उत्तर आदि के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज ऑफ नर्सिंग की वाइस प्रिंसिपल प्रो. जसलीन एम., श्री नफीस अहमद, प्रो. जितेन्द्र सिंह आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। कार्यक्रम का उद्देश्य हर्ट स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करना और हृदय रोगों को रोकने के लिए स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना था। पोस्टर प्रतियोगिता में बीएससी नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर, पंचम सेमेस्टर, जीएनएम प्रथम वर्ष और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के करीब 80 स्टुडेंट्स ने प्रतिभाग किया।