निकिता रावल का नया डिजिटल धमाका आने को तैयार!
मुंबई (अनिल बेदाग): अपनी ग्लैमरस अदाओं और दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को मोहित करने वाली अभिनेत्री निकिता रावल ने हाल ही में अपने नए शूट की बिहाइंड-द-सीन झलकियाँ साझा कर सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। तस्वीरों में निकिता का स्टाइलिश अंदाज़ और आत्मविश्वास भरा लुक फैंस को यह सोचने पर मजबूर कर रहा है कि आखिर यह कौन-सा नया प्रोजेक्ट है! सूत्रों की मानें तो यह एक बड़ा डिजिटल प्रोजेक्ट है, जो उनके करियर का नया मुकाम साबित हो सकता है। निकिता ने रहस्यमय मुस्कान के साथ बस इतना कहा, “घोषणा बहुत जल्द होगी!” अब फैंस बेसब्री से उस पल का इंतज़ार कर रहे हैं जब यह राज़ पूरी तरह खुलेगा।
ग्लै अभिनेत्री निकिता रावल के सोशल मीडिया पोस्ट्स ने उनके फॉलोअर्स को रोमांचित कर दिया है। उनकी बिहाइंड-द-सीन तस्वीरें इस बात का संकेत दे रही हैं कि वह किसी हाई-ऑक्टेन और स्टाइलिश सीरीज़ की तैयारी में हैं। बिना ज़्यादा खुलासा किए, निकिता ने बस इतना कहा कि “ऐलान जल्द ही किया जाएगा।” अब दर्शकों की निगाहें इसी ओर टिकी हैं कि निकिता किस नए किरदार में फिर से अपना जलवा दिखाने जा रही हैं।





